फरीदकोट के गांव मत्ता में एक किसान ने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किसान अपने बेटे को कनाडा भेजा था। लेकिन कॉलेज में दाखिल करवा पर उनसे ठगी की गई। इससे आहत होकर किसान ने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सुरजीत सिंह (54) के रूप में हुई। किसान ने फरीदकोट के दविंदर सिंह नामक ट्रैवल एजेंट के माध्यम से अपने बेटे को करीब 15 लाख खर्च कर कनाडा भेजा था। लेकिन उसकी वहां पर सेटिंग नहीं हो पाई। उसे किसी और कॉलेज में दाखिल करवा कर ठगी की गई, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। कर्ज लेकर भेजा था बेटा पारिवारिक सूत्रों के अनुसार सुरजीत सिंह, साधारण किसान है और उसने कर्ज लेकर बेटे को विदेश भेजा था। खुदकुशी से पहले किसान ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसके आधार और परिवार के बयान पर थाना जैतो पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने फंदे से उतारा एएसआई जसवंत सिंह व हेड कॉन्स्टेबल बूटा सिंह की अगवाई में पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से उक्त व्यक्ति को फंदे से नीचे उतारा। साथ ही चढ़दी कला वेलफेयर सेवा सोसाइटी को सूचित किया। किसान को कोटकपूरा के सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कानूनी कार्रवाई के बाद उसका फरीदकोट के गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मृतक ने सुसाइड नोट में किया ठगी का जिक्र इस मामले डीएसपी जैतो मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस को मृतक सुरजीत सिंह का एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने एक ट्रैवल एजेंट पर बेटे को विदेश भेजने के नाम ठगने का जिक्र किया है। इसके आधार पर पुलिस द्वारा ट्रैवल एजेंट को नामजद कर आगे की कार्रवाई की जाएगी और आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फरीदकोट में ठगी के शिकार किसान ने की आत्महत्या:सुसाइड नोट मिला, ट्रैवल एजेंट को ठहराया जिम्मेदार; कर्ज लेकर बेटे को भेजा था कनाडा
4