लुधियाना के जगराओं में बाइक सवार लुटेरों का आतंक लगातार जारी है। ताजा मामले में अनुवर्त स्कूल की शिक्षिका योगिता शर्मा को निशाना बनाया गया। बाजवा कालोनी निवासी योगिता स्कूल से छुट्टी होने के बाद पैदल ही अपने घर जा रही थीं। कुछ दूर दो बाइक सवार लुटेरे आए। उन्होंने शिक्षिका योगिता के कंधे से लटके पर्स को छीनने की कोशिश की। योगिता ने पर्स नहीं छोड़ा और गिर पड़ीं। लुटेरे उन्हें घसीटने लगे। इसी दौरान पर्स की तनी टूट गई। शिक्षिका के शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गए। लुटेरे मौके से फरार हो गए। पहले भी हो चुकी पर्स छीनने की वारदात यह पिछले 7 दिनों में चौथी वारदात है। इन में तीन महिला टीचरों के साथ हुई है। इससे पहले शिवालिक स्कूल की एक शिक्षिका का पर्स छीना गया था। दो दिन बाद नर्सिंग कॉलेज की महिला शिक्षक से उनके घर के बाहर पर्स लूट लिया गया। पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए जगह-जगह नाकाबंदी का दावा किया है। लेकिन लगातार हो रही वारदातें कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं। शिक्षिकाओं में दहशत का माहौल है। वहीं, लोगों ने कहा कि जगराओं में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। लुटेरे दिनदहाड़े लगातार बेखौफ होकर वारदाते कर रहे हैं। लुटेरों को पुलिस नाकों की भी कोई परवाह नहीं है। शहर में महिलाओं का अकेले निकलना मुश्किल हो चुका है। लुटेरे अकेली महिला को देखते ही उसे शिकार बना लेते है। अब तो लुटेरे गली मोहल्लों के अंदर आकर वारदाते करने लगे हैं।
जगराओं में महिला टीचर से पर्स छीनने की कोशिश:सड़क पर घसीटा, पर्स की तनी टूटी, शोर मचाने पर भागे बदमाश
5