देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 125वीं जयंती वर्ष (2027) के पहले ऐतिहासिक और जन-आंदोलनात्मक पहल की जा रही है. केंद्रीय शिक्षा एवं दक्षता विकास राज्य मंत्री जयंत चौधरी के नेतृत्व में “चौधरी चरण सिंह पारिवारिक वानिकी मिशन” का शुभारंभ 29 मई 2025 को चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर राजस्थान में 3 स्मृति वन खंडों के शुभारंभ के साथ हुआ. इस मिशन का उद्देश्य चौधरी साहब की स्मृति में देशभर में सवा करोड़ पेड़ और सवा सौ स्मृति वन का विकास है.
इस मिशन को चौधरी चरण सिंह विचारमंच अन्य सामाजिक संगठनों व सामुदायिक भागीदारी से आगे बढ़ा रहा है. राजस्थान में राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के नेतृत्व में प्रदेशभर के शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों की सहभागिता से दस लाख पौधों के रोपण का संकल्प लिया गया है. इसकी औपचारिक शुरुआत 11 जुलाई 2025 को जयपुर जिले की सांगानेर पंचायत समिति के अंतर्गत नेवटा ग्राम पंचायत से होगी. यहाँ पर “चौधरी चरण सिंह स्मृति वन” की स्थापना हेतु भव्य पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहेंगे.
500 से अधिक स्थानों पर लगाए जाएंगे पौधेइस अवसर पर प्रदेश के 500 से अधिक स्थानों पर लगभग एक लाख पौधे रोपे जाएंगे. ये पौधारोपण केवल प्रतीकात्मक नहीं है, बल्कि एक सतत अभियान की शुरुआत है जो चौधरी चरण सिंह की जयंती वर्ष तक चलता रहेगा. संघ के पदाधिकारियों के अनुसार, “हम हर शिक्षक को एक हरित संरक्षक बनाएंगे और हर स्कूल को एक छोटा पारिवारिक वन देने का प्रयास करेंगे.”
बता दें पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह का जीवन किसानों के कल्याण और आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को समर्पित था. अब उनके विचारों को जलवायु न्याय और हरित विरासत से जोड़कर प्रस्तुत किया जा रहा है. पारिवारिक वानिकी मिशन न केवल वृक्षारोपण का अभियान है, बल्कि यह समाज में प्रकृति के प्रति पारिवारिक जुड़ाव और जिम्मेदारी का भाव भी विकसित करता है.
इस साल 20 पौधे लगाने का लक्ष्यअभियान के तहत इस साल राजस्थान में 20 लाख पौधारोपण का लक्ष्य है जिसमें से 7 लाख पौधे पारिवारिक वानिकी जन पौध शालाओं में इस मिशन के तहत तैयार किए जा रहे हैं. पाँच लाख सहजन के पौधे बीकानेर जिले में शिक्षा विभाग के सहयोग से चौधरी चरण सिंह विचार मंच बीकानेर चैप्टर अपने खर्च पर विकसित करवा रहा है. इसके लिए 100 विद्यालयों में 100 चौधरी चरण सिंह जन पौधशालाओं का विकास करवाया जा रहा है, जहाँ सहजन के उच्च गुणवत्ता के पाँच लाख पौधे तैयार करके सितम्बर माह में जिलेभर की बालिकाओं का एक ही दिन में “चौधरी चरण सिंह घर -घर सहजन अभियान” के तहत निशुल्क वितरित किए जाएंगे.
सहजन कुपोषण व एनीमिया से मुकाबले हेतु एक अद्भुत पेड़ है. अगले साल 50 लाख और शेष पौधे 2027 में लगाने का लक्ष्य है. यह मिशन देश के अधिकाधिक राज्यों में चलाया जाएगा. इस साल 30 सितंबर तक दस स्मृति वन खंड विकसित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: कलयुग का श्रवण कुमार! मां को कंधे पर बिठाकर कांवड़ यात्रा पर निकल पड़े अलीगढ़ के संजू बाबा
पूर्व PM चौधरी चरण सिंह की 125 जयंती को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी, जानें क्या है पूरा प्लान
5