हरियाणा के पानीपत शहर के चांदनीबाग थाने के सामने अग्रसेन चौक पर गुरुवार को एक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार बेकाबू कार का कहर देखने को मिला। सनौली रोड की ओर से आई एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद करीब 150 मीटर दूर तक कार वाला बाइक को घसीटता ले गया। हादसा यहीं नहीं रुका, कार चालक बाइक को टक्कर मारने के बाद वहां एक टपरी भी जा घुसी। वहां लगे पत्थरों से टकराकर कार रूक गई। हादसे के बाद कार चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया। बाइक सवार युवक के भी घायल होने की सूचना मिली जानकारी के अनुसार रोहतक नंबर की कार ने यह हादसा किया है। कार ने समालखा नंबर की एक काली स्पलेंडर बाइक को पीछे से टक्कर मारी। कार के अगले हिस्से में बाइक अटक गई, जिसे कार चालक दूर तक घसीटता ले गया। इसके बाद कार अग्रसेन चौक पर फुटपाथ पर बनी चाय की टपरी में जा घुसी। हादसे में बाइक सवार एक युवक के घायल होने की सूचना है। वहीं, प्रत्यक्षदर्शी लोगों ने बताया कि गाड़ी चालक नशे में धुत प्रतीत हो रहा था, जोकि हादसे के बाद फरार हो गया।
पानीपत में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर:थाने के सामने टपरी को भी उड़ाया; रोहतक नंबर की गाड़ी चालक मौके से फरार
7