लुधियाना| साहनेवाल इलाके में बिना सरकारी मंजूरी कॉलोनियां बसाने का मामला सामने आया है। शहरी विकास विभाग की शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोप है कि इन लोगों ने सरकारी नियमों को ताक पर रखकर अवैध तरीके से कॉलोनियां काट दीं और प्लॉट बेचने शुरू कर दिए। पुलिस के मुताबिक, बाबा नामदेव कॉलोनी साहनेवाल के दीपक कुमार और तजिंदर पाल सिंह ने मास्टर कॉलोनी-1, मास्टर कॉलोनी-2 और न्यू मॉडल टाउन-3 जैसी अवैध कॉलोनियां बसाईं। वहीं, जगमोहन सिंह निवासी कोहाड़ा ने मॉडल टाउन-3, हरबंस सिंह निवासी एनआईसी गोदाम ने न्यू हरबंस कॉलोनी, और जसविंदर कौर ने साहनेवाल कॉलोनी की डिवेलपमेंट बिना मंजूरी शुरू कर दी।शिकायत में कहा गया है कि इन लोगों ने बिना सरकारी अनुमति के प्लॉट काटने और बेचने की प्रक्रिया चलाई, जिससे न केवल नियमों की अनदेखी हुई, बल्कि आम लोगों को भी गुमराह किया गया। फिलहाल थाना साहनेवाल की पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिना मंजूरी बसाई अवैध कॉलोनियां, पांच आरोपियों के खिलाफ पर्चा, जांच शुरू
3