5
लुधियाना| दुगरी क्षेत्र में स्त्री सत्संग सभा की ओर से आठवें पातशाह श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब जी के प्रकाश पर्व को समर्पित पाठों की श्रद्धापूर्ण लड़ी आरंभ की गई। यह आयोजन गुरबाणी, सेवा और श्रद्धा का सुंदर समागम बनकर श्रद्धालुओं के मन में आध्यात्मिक ऊर्जा भर रहा है। सभा की मुख्य सेवादार बीबी दविंदर कौर और बीबी जसलीन कौर ने जानकारी दी कि यह धार्मिक लड़ी 19 तक आयोजित की जाएगी।