6
अमृतसर | सी डिवीजन पुलिस ने कार चोरी करने के मामले में अज्ञात पर केस दर्ज किया है। कुलविंदरपाल सिंह निवासी रणजीत एवेन्यू ने बताया कि बीती 8 जुलाई को सुबह 3.30 के करीब कार में सवार होकर परिवार के साथ गुरुद्वारा शहीदां साहिब में माथा टेकने गया था। कार बाहर लगाकर अंदर माथा टेकने चला गया। जब वापस आया तो कार गायब थी, जिसे कोई चोरी करके ले गया।