3
अमृतसर| एडिश्नल कमिश्नर सुरिंदर सिंह ने छेहर्टा स्थित निगम द्वारा आवारा कुत्तों की नसबंदी के लिए चलाए जा रहे एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर का दौरा किया। उन्होंने बताया कि शहर में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या और इससे शहरवासियों को होने वाली परेशानियों के समाधान के लिए एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर बनाया गया है। 20,000 कुत्तों की नसबंदी के लिए टेंडर लगाया गया था। जिसका कार्य एनिमल वेलफेयर सोसाइटी की डॉ. अनीत छीना द्वारा किया जा रहा है। अब तक 17,945 आवारा कुत्तों की नसबंदी की जा चुकी है और यह टेंडर 3 अगस्त 2025 को समाप्त हो रहा है।