हरियाणा में करनाल के घरौंडा में जुआघर पर सीएम फ्लाइंग की रेड के एक सप्ताह बाद भी मुख्य आरोपी रिंकू पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस अब उन चार आरोपियों की कॉल डिटेल खंगाल रही है, जिनको पुलिस ने एक दिन के रिमांड पर लिया था, ये ही आरोपी रिंकू के साथ मिलकर जुआघर को चला रहे थे। दूसरी कोर्ट द्वारा न्यायिक हिरासत में भेजे गए 55 सट्टेबाजों में से 47 ने करनाल कोर्ट में जमानत के लिए याचिका लगाई थी, लेकिन कोर्ट ने सभी आरोपियों की याचिका को खारिज कर दिया। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के सवाल पर पुलिस का सिर्फ एक ही जवाब आ रहा है कि तलाश जारी है। आखिर मुख्य आरोपी रिंकू कहां छिपा बैठा है, उसको लेकर अभी किसी के पास कोई जवाब नहीं है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। उसके पकड़े जाने के बाद ही जुआघर से जुड़े खुलासे हो पाएंगे। ऐसे पकड़ा गया जुए का अड्डा
2 जुलाई की रात को करीब 11 बजे सीएफ फ्लाइंग की ज्वाइंट ऑप्रेशन टीम ने घरौंडा की पासी कालोनी में विजय के मकान पर छापा मारा। जहां से 55 सट्टेबाज एक साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गए। यहां पुलिस ने 12 लाख रुपए, 51 मोबाइल, 6 बाइक, एक डम्मी पिस्टल और 6 कारें बरामद की हैं। रेड के दौरान 500 और 100 रुपए के नोट जमीन पर बिखरे मिले। पुलिस कर्मचारियों को कैश गिनने में 1 घंटा लगा। जुए के अड्डे में शराब पार्टी का भी पूरा इंतजाम था। पुलिस को मौके से अंग्रेजी शराब और बीयर की बोतलें भी बरामद कीं। इसके अलावा बड़े टिफिन बॉक्स भी मिले, जिनमें पनीर, दाल मखनी, रोटियां भी परोसी जा रही थीं। खास बात यह है कि इस रेड की जानकारी को लोकल पुलिस और प्रशासन से पूरी तरह गुप्त रखा गया था। जुआरियों में पानीपत, करनाल, घरौंडा, यूपी और उत्तराखंड के लोग शामिल हैं। रेड करने पहुंचे डीएसपी सुशील कुमार ने स्थानीय प्रशासन पर सवाल खड़े किए थे और आरोप लगाए थे कि प्रशासन की मिलीभगत से जुए का अड्डा चल रहा था। पुलिस शुरू की कागजी कार्रवाई
रात भर पुलिस का ऑप्रेशन चला और सुबह तक कागजी कार्रवाई शुरू हो पाई। 3 जुलाई की दोपहर करीब 2 बजे आरोपियों को घरौंडा कोर्ट में पेश किया गया। जहां से 4 को एक दिन के रिमांड पर लिया गया और अन्य 51 को जेल भेज दिया गया। हालांकि एक सट्टेबाज के रिश्तेदार ने कैमरे के सामने यह भी दावा किया था कि 55 लोगों में 12 से 15 लोग ऐसे भी है, जो सिर्फ सट्टा देखने के लिए और दारू के लालच में आए थे, लेकिन पुलिस ने इनके दावों को सिरे से नकार दिया था और कहा था कि सट्टाघर के अंदर आने वाला व्यक्ति आरोपी है। अब कहां तक पहुंची पुलिस की जांच
घरौंडा थाना में जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि आरोपी रिंकू अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है आरोपी के बारे में अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। जिन चार लोगों को विजय शर्मा, अश्विनी उर्फ शम्मी, रविंद्र और राकेश को रिमांड पर लिया था। उनकी फोन कॉल डिटेल खंगाली जा रही है ताकि मुख्य आरोपी के बारे में कोई सुराग लग सके। पुलिस मुस्तैदी के साथ अपना काम कर रही है और जल्द ही मुख्य आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
करनाल में जुआघर से पकड़े गए जुआरियों का मामला:55 में से 47 आरोपियों लगाई थी जमानत याचिका सब खारिज, मुख्य आरोपी अभी भी फरार
5