सोनीपत के गांव टिकोला में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। सुबह की सैर पर निकले एक बुजुर्ग को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। वारदात के बाद आरोपी फ़रार हो गए हैं। इस मामले में जांच कर रही है। सुबह की सैर के दौरान हुआ हादसा गांव टिकोला के रहने वाले बुजुर्ग सज्जन ने बताया कि रोजाना की तरह सुबह टहलने निकले थे। अचानक पीछे से आई तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुजुर्ग सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। सीसीटीवी में कैद हुई टक्कर की तस्वीरें
जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई। फुटेज में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि बाइक चालक बहुत तेज गति से चला रहा था और टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल बुजुर्ग को नागरिक अस्पताल, सोनीपत में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर बताई है और उपचार जारी है। परिजनों ने मुरथल थाना में जाकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल बाइक सवार की पहचान नहीं हो सकी है। गांव के लोगों ने लापरवाह बाइक चालकों पर नाराजगी जताई है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि गांव में स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं और ऐसे चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि हादसे रोके जा सकें पुलिस का दावा – जल्द जल्दी पकड़े जाएंगें आरोपी
मुरथल थाना पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है। जल्द ही बाइक सवार को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले में पुलिस को सूचना मिली है और शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा।
सोनीपत में बुजुर्ग को मारी टक्कर,VIDEO:गांव में सुबह की सैर पर निकले बुजुर्ग;तेज रफ्तार में थे बाइक सवार,सीसीटीवी में कैद
5