यमुनानगर के छछरौली की शिव कॉलोनी में एक चोरी की घटना सामने आई है, जहां चोरों ने एक घर में सेंध लगाकर लगभग पांच लाख रुपए के सोने के जेवर और अन्य कीमती सामान चुरा लिया। यह घटना उस समय हुई जब परिवार कपालमोचन गुरुद्वारा में माथा टेकने गया था। चोरों ने घर में फुरसत से एससी ऑन कर ठंडी हवा में बीड़ी पीते हुए घर के सामान को खंगाला। चोरी को अंजाम देने के बाद वे अपनी चप्पल घर में छोड़ छत पर पड़ी सीढ़ी और को पिछली दीवार पर लगाकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, बलविंद्र सिंह और उनकी पत्नी गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे कपालमोचन गुरुद्वारा गए थे और साढ़े चार बजे के करीब घर वापस लौटे थे। इस समय अवधी के दौरान चोरों ने गेट के पास से दीवार फांदकर उनके घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। चोरों ने अंदर के दो कमरों के ताले भी तोड़े और अलमारी, स्टोर रूम व अन्य कमरों को भी अच्छी तरह से खंगाला। करीब डेढ़ से दो घंटा चोर घर में रहे। इस दौरान वे वे तीन सोने की अंगूठियां, दो सोने की बालियां और अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। इस सामान की कीमत पांच लाख रूपए से ज्यादा है। चोरों ने लगभग तीन से चार घंटे तक घर में चोरी की और फिर छत पर पड़ी लकड़ी की सीढ़ी और रस्सी की मदद से पीछे से फरार हो गए। जब हम घर लौटे तो देखा कि दरवाजे टूटे हुए थे। कमरे का एसी ऑन था और अंदर किसी अनजान व्यक्ति की काले रंग की चप्पल और बीडिय़ां पड़ी हुई थीं। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना छछरौली थाना पुलिस को दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच जांच की और फोरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। वहीं बलविंद्र सिंह की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। छछरौली थाना प्रभारी जगदीश चंद ने बताया कि पुलिस ने मौके से कुछ साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। घर के मालिक बलविंद्र सिंह की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यमुनानगर में घर के दरवाजे तोड़ की चोरी:AC ऑन कर बीड़ी पीते खंगाला सामान, पांच लाख के गहने चुराए, अपनी चप्पल छोड़ गए
6