जयराम रमेश के बयान पर बवाल, शहजाद पूनावाला बोले- ‘आर्मी चीफ को कहा गुंडा, अब सांसदों को बोल रहे आतंकी’

by Carbonmedia
()

Shehzad Poonawalla Slams Jairam Ramesh: पहलगाम आतंकी हमले और सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को लेकर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश के बयान पर बीजेपी हमलवार है. उन्होंने कहा, ‘हमारे सांसद घूम रहे हैं और आतंकवादी भी घूम रहे हैं’. इसे लेकर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह सबसे शर्मनाक, निंदनीय और बेबुनियाद बयान है.


न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में गुरुवार (29 मई, 2025) को पूनावाला ने कहा कि संसद की विशेषाधिकार समिति को तुरंत इस पर संज्ञान लेना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए. हमारे सांसद पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए सहयोगी देशों का दौरा कर रहे हैं और जयराम रमेश ने उनकी तुलना आतंकवादियों से की.


’ये वही पार्टी है जिसने सेना प्रमुख को गुंडा कहा’ 
बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये वही पार्टी है जिसने सेना प्रमुख को गुंडा कहा था. ये वही लोग हैं जिन्होंने बालाकोट एयर स्ट्राइक का सबूत मांगा. इन्होंने बार-बार सेना का अपमान किया है. सैन्य स्ट्राइक पर सवाल उठाने के बाद अब ये कूटनीतिक स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे हैं. 


उन्होंने कहा कि पहले इन्होंने अपने ही सांसद शशि थरूर को घेरा और अब अपने सहयोगी सांसदों के खिलाफ यह टिप्पणी निंदनीय है. पाकिस्तान भी यही चाहता है. पाकिस्तान खुद को क्लीन चिट देने के लिए इस तरह के बयानों का इस्तेमाल करता है. जयराम रमेश पाकिस्तान के डीजी-आईएसपीआर की भाषा बोल रहे हैं.


क्या कहा था जयराम रमेश ने?
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने एएनआई से बातचीत में कहा कि सुनने में आ रहा है कि 25 और 26 जून को विशेष सत्र बुलाया जा सकता है, क्योंकि यह आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ है जबकि हमारे देश में 2014 से ही अघोषित आपातकाल लागू है. उन्होंने आगे कहा कि जो 50 साल पहले हुआ, उसके लिए ये विशेष सत्र बुलाना चाहते हैं? आज के सवालों से ध्यान हटाने के लिए वे इस बारे में बात कर रहे हैं. हम आरएसएस की भूमिका को भी उजागर करेंगे.


उन्होंने आगे कहा कि हम हकीकत को पूरे देश के सामने रखेंगे. पहलगाम के ये आतंकवादी चार हमलों में शामिल थे और फिर भी वे इधर-उधर घूम रहे हैं. हमारे सांसद घूम रहे हैं और आतंकवादी भी घूम रहे हैं. हम ये सवाल गंभीरता से पूछ रहे हैं. वे इन सवालों का जवाब नहीं देते. 


ये भी पढ़ें:


 ’क्यों करते हैं ऐसा वादा, जो…’, डिफेंस डील पर बोले वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment