Mumbai News: मुंबई एयरपोर्ट कस्टम्स की बड़ी कार्रवाई, 33 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त, 8 गिरफ्तार

by Carbonmedia
()

मुंबई कस्टम्स जोन-III ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (CSMI), मुंबई पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. सूत्रों ने बताया कि 8 से 10 जुलाई 2025 के बीच की गई संयुक्त कार्रवाई में अधिकारियों ने कुल 33.355 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) बरामद किया.
इसकी अंतरराष्ट्रीय अवैध बाजार में अनुमानित कीमत 33.355 करोड़ रुपये है. इस ऑपरेशन में कुल 6 अलग-अलग मामलों में 7 अंतरराष्ट्रीय यात्री और 1 लोकल रिसीवर को गिरफ्तार किया गया है.
मादक पदार्थों को ट्रॉली बैग में छिपाकर लाया जा रहा था
बरामद मादक पदार्थों को यात्रियों के जरिए बेहद शातिर तरीके से ट्रॉली बैग में, काले और पारदर्शी वैक्यूम पैक प्लास्टिक पाउचों में छिपाकर लाया जा रहा था. अधिकतर आरोपी यात्री मलेशिया और बैंकॉक से मुंबई पहुंचे थे.
कुछ मामलों में कस्टम्स की विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई की गई, जबकि अन्य मामलों में अधिकारियों ने यात्री प्रोफाइलिंग तकनीक का उपयोग करते हुए ड्रग्स तस्करी का भंडाफोड़ किया.
11.891 किलो हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त किया 
नमें से एक मामले में, दो यात्रियों को बैंकॉक से आते समय पकड़ा गया, जिनके पास से 11.891 किलो हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त किया गया. इसके अतिरिक्त, एयरपोर्ट के बाहर ऑटो-रिक्शा स्टैंड से एक व्यक्ति को भी पकड़ा गया, जो संदिग्ध सामान रिसीव करने आया था
हर मामले में जब्त की गई मात्रा 2.4 किलोग्राम से 11.8 किलोग्राम के बीच रही, और सभी आरोपियों को NDPS अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.
भारत में ड्रग्स तस्करी पर लगातार नजर रखी जा रही है
मुंबई कस्टम्स से की गई यह सघन कार्रवाई इस बात का संकेत है कि हवाई मार्गों के जरिए भारत में हो रही ड्रग्स तस्करी पर लगातार नजर रखी जा रही है. अधिकारियों की सतर्कता, प्रोफाइलिंग तकनीक और खुफिया जानकारी के आधार पर हुई यह सफलता मादक पदार्थों की अवैध आपूर्ति श्रृंखला को रोकने की दिशा में एक ठोस कदम है. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment