फतेहाबाद शहर के रतिया मोड़ पर एक्टिवा सवार दो युवकों ने छीनाझपटी की वारदात की। युवक बुजुर्ग से एड्रेस पूछने के बहाने सोने की अंगूठी छीन ले गए। अंगूठी दस ग्राम सोने से बनी हुई थी। बुजुर्ग ने छीनाझपटी होते ही शोर मचाया। बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने बुजुर्ग से जानकारी लेने के बाद युवकों की तलाश शुरू की। सैर पर निकले थे बुजुर्ग जानकारी के अनुसार, अग्रवाल कॉलोनी निवासी लीलाधर (75) सुबह रतिया मोड़ पर सैर कर रहे थे। इसी दौरान एक्टिवा पर सवार होकर दो युवक आए। उन्होंने आते ही कोई एड्रेस पूछा। बुजुर्ग कुछ समझ पाते उससे पहले ही बाइक पर पीछे बैठे युवक ने उनकी उंगली में पहनी सोने की अंगूठी निकाल ली। इसके बाद तेजी से एक्टिवा पर फरार हो गए। बुजुर्ग ने मामले की जानकारी पहले परिजनों को दी। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। सीसीटीवी फुटेज में नजर आए युवक सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस ने युवकों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। आरोपी युवक सीसीटीवी फुटेज में नजर आए हैं। इस फुटेज में नजर आ रहा है कि दो युवक स्कूटी पर सवार हैं। जिनमें से बाइक चला रहे युवक ने हेलमेट पहना हुआ है जबकि उसके पीछे बैठे युवक ने मुंह को साफे से ढका हुआ है। पुलिस फिलहाल युवकों की तलाश में जुटी हुई है।
फतेहाबाद में बुजुर्ग के साथ स्नेचिंग की वारदात:सोने की अंगूठी छीन ले गए स्कूटी सवार; एड्रेस पूछने के बहाने बातों में उलझाया
6