भिवानी के गांव रामूपुरा बलियाली में घग्गर ड्रेन ओवरफ्लो होने के कारण पानी खेतों में भर गया। जिसके कारण गांव के 100 एकड़ खेत जलमग्न हो गए। जिससे खेतों में खड़ी धान की फसल पानी में डूब गई। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि उनकी फसल खराब हो रही है, पानी की निकासी समय पर की जाए। गांव रामूपुरा के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि संदीप तंवर, नरेश कुमार रंगा, सुमेर कुमार, कमल सिंह व गांव बलियाली निवासी संजय चौहान ने कहा कि घग्गर ड्रेन ओवरफ्लो होने से 100 एकड़ धान की फसल में पानी भर गया। अगर पानी की निकासी समय पर नहीं होती है तो धान की फसल खराब हो जाएगी। उन्होंने कहा कि दो-तीन दिन से ड्रेन ओवरफ्लो हो रही है। जिसके कारण ड्रेन के साथ लगती दोनों तरफ की करीब 50-50 एकड़ जमीन पर पानी भर गया। जो पंपसेट लगाया था, उसका भी प्रयोग नहीं किया जा रहा। हालांकि ड्रेन ओवरफ्लो होने के बाद पानी को खेतों में जाने से रोकने के लिए मिट्टी के कट्टे (बैग) लगाए जा रहे हैं। इधर, ग्रामीणों ने मांग की कि खेतों में भरे पानी की निकासी जल्द से जल्द की जाए। जिले में सामान्य से 32 डिग्री ज्यादा बारिश
भिवानी जिलें में अभी तक 82.6 एमएम बरसात हुई है। जबकि सामान्यत: 62.6 एमएम होनी चाहिए थी। अब तक सामान्य से 32 प्रतिशत अधिक बरसात हुई है। वहीं बीते 24 घंटे के दौरान सुबह साढ़े 8 बजे तक भिवानी जिले में औसतन बरसात 4.2 एमएम हुई। इसका असर तापमान पर भी देखने को मिल रहा है। भिवानी का न्यूनतम तापमान 0.3 डिग्री गिरकर 24.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। वहीं भिवानी का अधिकतम तापमान 3 डिग्री गिरावट के साथ 30.9 डिग्री सेल्सियस पहुंचा।
भिवानी में ड्रेन ओवरफ्लो:100 एकड़ से ज्यादा खेत जलमग्न, ग्रामीण बोले- धान की फसल हो रही खराब, जल्द हो पानी निकासी
8