हरियाणा के जींद में नायब तहसीलदार की गाड़ी का चालान हुआ है। नायब तहसीलदार डीसी आफिस में काम से आ हुए थे, इस दौरान वह नो पार्किंग जोन में गाड़ी को खड़ी कर के चले गए। तभी ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी आए और नो पार्किंग जोन में खड़ी सभी गाड़ियों के चालान कर दिए गए। इसमें नायब तहसीलदार की गाड़ी भी शामिल थी। हुआ यूं कि वीरवार को ट्रैफिक पुलिस लघु सचिवालय में जो भी वाहन नो पार्किंग जोन में खड़ा किया गया था, उनके चालान कर रही थी। सब इंस्पेक्टर सुशील कुमार गाड़ियों और बाइकों के गाड़ी नंबर भर कर ई-चालान कर रहे थे। 500 रुपए का चालान किया गया इस दौरान एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट की प्लेट लगी क्रेटा गाड़ी भी नो पार्किंग जोन में खड़ी थी। इसका नंबर (HR31S0301) था। एसआई ने गाड़ी का नंबर भरने के बाद इसका 500 रुपए का ई-चालान कर दिया। यह गाड़ी नायब तहसीलदार रासविंद्र सिंह दूहन के नाम से रजिस्टर थी। सब इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने बताया कि नो पार्किंग जोन में खड़ी 15 से 20 गाड़ियों के चालान किए गए हैं। इनमें नायब तहसीलदार की गाड़ी भी शामिल थी। एसआई ने कहा कि ट्रैफिक रूल सभी के लिए समान हैं, चाहे वह कोई अधिकारी हो या फिर आम जन, अगर कोई कानून को तोड़ेगा तो फिर चालान किया जाएगा। नायब तहसीलदार ने कहा, डीसी के पास गए थे काम से उनके पास कई बार ऊपर से फोन आ जाते हैं, लेकिन वह चालान करने का काम करते हैं। नायब तहसीलदार रासविंद्र सिंह ने कहा कि वह डीसी मोहम्मद इमरान रजा के पास ऑफिस के काम से गए थे। वह जल्दबाजी में थे, इसलिए गाड़ी को नो पार्किंग जोन में खड़ी कर गए। काम निपटाकर लौटे तो पता चला कि गाड़ी का चालान कर दिया गया है। वह चालान को ऑनलाइन भर देंगे।
जींद में नायब तहसीलदार की गाड़ी का चालान:डीसी कार्यालय के पास नो पार्किंग जोन में खड़ी थी क्रेटा, ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान
6