हिसार जिले की हांसी पुलिस ने शुक्रवार को नशा तस्करों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया। एनडीपीएस सेल प्रभारी एएसआई अनूप सिंह के नेतृत्व में थाना बास पुलिस और डॉग स्क्वॉड टीम ने कार्रवाई की। टीम ने गांव उगालन और पुट्ठी में संदिग्धों के घरों, गलियों और आसपास के इलाकों में तलाशी ली। अभियान से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत वहीं पुलिस की टीम को अभियान में कोई नशीला पदार्थ बरामद नहीं हुआ। हांसी के पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने कहा कि इस तरह के अभियान से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी। नशे के कारोबार में शामिल लोगों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। मानस पोर्टल पर दें नशा बिक्री की सूचना पुलिस ने लोगों से अपील की है कि नशा बिक्री या संगठित अपराध की जानकारी मिले, तो मानस पोर्टल पर सूचना दें। राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1933 या हांसी कंट्रोल रूम पर भी सूचना दी जा सकती है। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील हांसी पुलिस युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेल गतिविधियां और जागरूकता कार्यक्रम भी चला रही है। पुलिस और समाज के सहयोग से क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
हांसी पुलिस ने तस्करों के खिलाफ चलाया सर्च ऑपरेशन:डॉग स्क्वॉड टीम ने घरों की ली तलाशी, कोई बरामदगी नहीं
4