आयरलैंड के ऑलराउंडर कर्टिस कैंफर प्रोफेशनल क्रिकेट में लगातार पांच गेंदों में पांच विकेट लेने वाले पहले प्लेयर बन गए हैं। कैंफर ने यह कारनामा इंटर-प्रोविंशियल टी20 ट्रॉफी में मंस्टर रेड्स की ओर से खेलते हुए नॉर्थ-वेस्ट वॉरियर्स के खिलाफ किया। ऐसे गिरे पांच विकेट
कैंफर ने यह पांच विकेट अपनी दूसरी और तीसरी ओवर की गेंदों में लिए। नॉर्थ-वेस्ट वॉरियर्स की टीम 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 87/5 के स्कोर से 88 रन पर ऑल आउट हो गई।कर्टिस कैंफर के 5 विकेट नीचे हर बॉल के हिसाब से पढ़ें… कैंफर ने कुल मिलाकर 2.3 ओवर में 5 विकेट लेकर सिर्फ 16 रन दिए। कैंफर ने कहा, समझ ही नहीं आया क्या हो रहा है
मैच के बाद कैंफर ने कहा, ओवर बदलने की वजह से मुझे समझ ही नहीं आया कि क्या चल रहा है। मैंने बस अपनी गेंदबाजी पर भरोसा रखा और सब कुछ सिंपल रखा। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे 6 में 6 विकेट ले सकते थे, तो उन्होंने मजाक में कहा, नहीं, ऐसा नहीं होता। जो हो गया वही काफी है। मैं बस मैदान में वापस आने से खुश हूं। चोट के बाद शानदार वापसी
कैंफर हाल ही में उंगली की चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए थे। वापसी के बाद पहले मैच में उन्होंने 35 गेंदों में 57 रन बनाए थे और इस मैच में 24 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली। उन्होंने कहा, चोट लगने पर आप मानसिक रूप से मुश्किल में आ जाते हो। लेकिन अब टीम के साथ वापसी करके अच्छा लग रहा है। मैं खुद पर प्रदर्शन का दबाव डाल रहा था, और यह मेहनत रंग लाई। विमेंस क्रिकेट में ऐसा हो चुका है
पुरुषों में यह रिकॉर्ड पहली बार बना है, लेकिन महिलाओं में यह रिकॉर्ड पहले ही बन चुका है। जिम्बाब्वे की केलिस नधलोवु ने 2024 में जिम्बाब्वे अंडर-19 की ओर से खेलते हुए लगातार पांच गेंदों में पांच विकेट लिए थे।
कैंफर के प्रोफेशनल-क्रिकेट में लगातार 5 बॉल पर 5 विकेट:ऐसा करने वाले पहले प्लेयर बने; आयरिश ऑलराउंडर बोले- मेहनत रंग लाई
5