IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में रोमांच चरम पर है, लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन कुछ ऐसा हुआ, जिसने सोशल मीडिया से लेकर इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम तक हलचल मचा दी. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने आक्रामक तेवरों से इंग्लिश बल्लेबाजों को न सिर्फ परेशान किया, बल्कि अपनी जुबानी वार से इंग्लैंड का ‘बैजबॉल’ का सारा घमंड भी चकनाचूर कर दिया है.
मोहम्मद सिराज ने स्लेजिंग में ऐसा क्या कहा
बैजबॉल की बड़ी-बड़ी बातें करने वाली इंग्लैंड की टीम को जब गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने घेरना शुरू किया, तो पूरा खेल ही बदलता नजर आया. सिराज ने गेंदबाजी के दौरान इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट को निशाने पर लिया और उनके करीब जाकर कहा, “रूट बैजबॉल कहां है? कहां गया ये बैजबॉल, मुझे दिखाई नहीं दे रहा… क्या कोई उसे दिखा सकता है?”
यह स्लेजिंग न केवल रूट के इगो पर चोट थी, बल्कि पूरे इंग्लिश कैंप के आत्मविश्वास पर भी. सिराज का फॉलो थ्रू तक रूट का पीछा करना और आंखों में आंखें डालकर यह बातें कहना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
#MohammedSiraj turns up the spice at Lord’s! 🌶🔥Joe Root was playing it safe… until Mohammed Siraj decided to knock on his mental front door with some classic banter! 🗣😏#ENGvIND 👉 3rd TEST, DAY 1 | LIVE NOW on JioHotstar ➡ https://t.co/H1YUOckUwK pic.twitter.com/6VeulnpzbT
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 10, 2025
मैच को लाइव प्रसारित कर रहे चैनल ने सिराज की स्लेजिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जो तेजी से वायरल हो गया.
इंग्लैंड को दिखा दी ‘औकात’
सिराज की स्लेजिंग महज शब्दों का खेल नहीं था, बल्कि यह इंग्लैंड को साफ संदेश देने का एक तरीका था. जिस इंग्लैंड ने बैजबॉल की धमक पूरी दुनिया में फैलाई थी, उसी के घर में भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें बैकफुट पर धकेल दिया. बर्मिंघम टेस्ट में भारत की 336 रन की ऐतिहासिक जीत के बाद से ही मेजबान टीम दबाव में है और लॉर्ड्स टेस्ट की पहली ही सुबह सिराज ने यह साफ कर दिया कि भारत किसी भी तरह पीछे नहीं हटेगा.
बैजबॉल अब हुआ बैकफुट पर
इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैक्कुलम के आने के बाद से इंग्लैंड की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक रुख अपनाया था, जिसे ‘बैजबॉल’ नाम दिया गया था, लेकिन भारत से एजबेस्टन में 336 रन की हार और अब लॉर्ड्स टेस्ट के पहले ही दिन सिराज की अगुवाई में हुए इस मानसिक हमले ने इंग्लैंड को फिर से वही पुराना, धीमा क्रिकेट खेलने पर मजबूर कर दिया है.
गौरतलब है कि इस सीरीज में न तो रोहित शर्मा हैं, न ही विराट कोहली, लेकिन शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने पहले मैच से ही ऐसा दम दिखाया है कि रोमांच में कोई कमी नहीं आई है. अब जबकि सीरीज 1-1 से बराबरी पर है, अगले मुकाबले और भी जबरदस्त होने की उम्मीद है.