पानीपत के उपमंडल इसराना स्थित सीएचसी नौल्था में शुक्रवार को हरियाणा सरकार की उज्जवल दृष्टि योजना के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुए। पात्र व्यक्तियों को सरकार की ओर से निशुल्क चश्मे वितरित किए गए। सीएचसी नौल्था के डॉक्टर तरुण मैहला ने कहा कि हरियाणा सरकार लोगों के स्वास्थ्य के प्रति सजग है। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के नेतृत्व में पूरे हरियाणा में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। डॉक्टर मैहला ने आंखों की देखभाल पर जोर देते हुए कहा कि आंखें शरीर का महत्वपूर्ण अंग हैं। आंखों की देखभाल को दी प्राथमिकता आंखों में किसी तरह की समस्या होने पर दैनिक कार्य प्रभावित होते हैं। इसी कारण सरकार ने आंखों की देखभाल को प्राथमिकता दी है। कार्यक्रम में सीएचसी नौल्था के डॉक्टर दिनेश बिंद्रा, स्वास्थ्य निरीक्षक ओम सिंह, स्वास्थ्य कर्मचारी जगबीर सिंह और अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
पानीपत में उज्जवल दृष्टि योजना के तहत CHC में कार्यक्रम:महिलाएं, बुजुर्ग और स्कूली बच्चे पहुंचे, आंखों की जांच कर बांटे मुफ्त चश्मे
4