हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, पिता दीपक यादव ने अपनी बेटी को सिर्फ इसलिए मार दिया, क्योंकि समाज उन्हें बेटी की कमाई खाने का ताना देता था. गुरुग्राम पुलिस की ओर से दर्ज एफआईआर के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से कुछ लोग लगातार आरोपी को बेटी की कमाई खाने का ताना मार रहे थे.
आरोपी पिता ने पुलिस को बताया, “लोग मेरी बेटी के चरित्र पर उंगली उठाते थे. इस पर मैंने बेटी से कहा कि वह टेनिस अकादमी बंद कर दे, लेकिन उसने मना कर दिया. मेरे दिमाग में यही टेंशन रहती थी, जो मेरे मान-सम्मान को ठेस पहुंचाती थी.” दीपक यादव ने बताया कि इसी टेंशन में उसने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपनी बेटी को पीछे से तीन गोली मार दी.
दीपक ने जो किया वह चौंकाने वाला- पड़ोसी
इस मामले पर पड़ोसियों का भी बयान सामने आया है. ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबित एक पड़ोसी ने बताया, “हम गहरे सदमे में हैं. वह एक विनम्र और मेहनती लड़की थी, जो बड़ों का सम्मान करती थी और खिलाड़ियों को कोचिंग देती थी. दीपक ने वास्तव में उसका करियर बनाने के लिए कड़ी मेहनत की, उसे अभ्यास के लिए ले जाता था और उसके साथ टूर्नामेंट में जाता था. उसने जो किया है, वह बेहद चौंकाने वाला है.”
वहीं राधिका यादव से कोचिंग लेने एक खिलाड़ी की मां ने बताया कि दीपक राधिका के करियर में दिलचस्पी रखता था. वह रोजाना उसके साथ अभ्यास के लिए जाता था और उसे टूर्नामेंट्स में ले जाता था. राधिका बहुत होशियार थी. मेरे बेटा, जो टेनिस भी खेलता है और उससे जूनियर था, ने मुझे इस घटना के बारे में बताया और तब से हम सदमे में हैं. उसके पिता ने उसका बहुत साथ दिया. यह यकीन करना मुश्किल है कि उसने उसे मार डाला.
राधिका के साथ खेलने वाले शख्स ने क्या बताया?
इसके अलावा जहां राधिका टेनिस सिखाने के लिए आती थी, वहीं खेलने वाले अफजल ने बताया, “पहले यहां टेनिस सिखाने आती थी, फिर छोड़ दिया. मैम और उनके पिता अच्छे थे. बहुत बच्चे यहां खेलने के लिए आते थे.” राधिका के साथ खेलने वाले शख्स ने बताया कि अकादमी में उसके साथ उसके पिता दीपक अक्सर आते थे, कभी कोई तनाव नही दिखा.
साथ ही हरियाणा टेनिस संघ के सीईओ सुमन कपूर ने कहा कि उनकी मुलाकात 2023 में गोवा में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के दौरान राधिका से हुई थी. उन्होने बताया, “हम वहां एक हफ्ते के लिए थे. वह अनुशासित और केंद्रित थी, अपनी खेल किट का बहुत ध्यान रखती थी और अपने खेल का सम्मान करती थीं. उसने पदक तो नहीं जीता, लेकिन अच्छा खेला.”
हर पहलू की जांच में जुटी है पुलिस
उस साल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले हरियाणा के एक टेनिस खिलाड़ी ने बताया, “मैं उसे व्यक्तिगत रूप से नहीं जानता था. एक खिलाड़ी के तौर पर वह अच्छी थी.” दरअसल जिस तरह की बॉन्डिंग पिता और बेटी की सामने आ रही है, उसकी वजह से पुलिस केस जुड़े हर पहलू की जांच में जुटी है और समझने की कोशिश में है कि कत्ल असल वजह क्या है?
Radhika Yadav: कैसी थी राधिका यादव, कैसा था पिता से रिश्ता? सदमे में पड़ोसी, अफजल ने कर दिया बड़ा खुलासा
6