MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक युवक का अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया था. पत्नी मायके जाने के लिए ट्रेन पकड़ने स्टेशन आ गई. इसके बाद नशे में धुत शख्स अपनी कार से स्टेशन पहुंचा और गुस्से में आकर सीधे प्लेटफॉर्म पर ही कार चढ़ा दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
स्टेशन पर कार पहुंचने से मच गई भगदड़
शख्स जैसे ही कार लेकर प्लेटफॉर्म पर पहुंचा, वहां मौजूद यात्रियों में भगदड़ मच गई. सभी लोग डर से इधर-उधर भागने लगे. प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन के पास जब कार रुकी, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और ना ही किसी को चोट आई.
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
मौके पर तुरंत रेलवे पुलिस (RPF) पहुंच गई और युवक को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में पता चला कि युवक और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. पत्नी नाराज होकर अपने मायके जा रही थी. उसे रोकने के लिए युवक स्टेशन आया, लेकिन नशे की हालत में उसने होश खो दिए और गुस्से में यह खतरनाक कदम उठा लिया.
यात्रियों की सुरक्षा पर खड़े हुए सवाल
रेलवे प्रशासन ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उसकी मेडिकल जांच भी करवाई गई है, ताकि नशे की पुष्टि हो सके. इस घटना से यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं कि एक कार कैसे स्टेशन के अंदर तक आ गई.
इस सनसनीखेज घटना के बाद रेलवे ने सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने की बात कही है. स्टेशन के एंट्री पॉइंट पर निगरानी बढ़ा दी गई है और CCTV फुटेज की जांच जारी है. गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई, वरना यह हादसा और बड़ा हो सकता था.
ये भी पढ़ें-
Watch: सड़क बनी नदी, तेज बहाव में बह गई कार, शख्स ने कूदकर बचाई जान, देखें खतरनाक वीडियो