भारी बारिश और बाढ़ के चलते नदी में बह गया युवक, हाल ही पास की थी बारहवीं

by Carbonmedia
()

Heavy Rain In Telangana: तेलंगाना के कुमरम भीम आसिफाबाद जिले में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिस कारण नाले- नदियां उफान पर हैं. चिंतलामनेपल्ली मंडल के दिन्दा गांव के पास एक दुखद घटना हुई, जिसमें एक युवक बाढ़ में बह गया.
केतीनी गांव के सुमन (18 साल), जो तिरुपति और अमृता का सबसे बड़ा बेटा था. उसने हाल ही में इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की थी और डिग्री कोर्स में दाखिला लिया था. गुरुवार (10 जुलाई, 2025) को सुमन अपने तीन दोस्तों के साथ दिन्दा गांव के पास अपने खेत गया. लौटते समय नदी में पानी बढ़ गया था. सुमन नदी पार करने की कोशिश में बाढ़ के तेज बहाव में बह गया. उसके दोस्त किसी तरह बचकर निकले और उसके परिवार को सूचना दी.
भारी बारिश और बाढ़ के कारण तुरंत कार्रवाई करना मुश्किल था- पुलिसघटना की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस और राहत टीमें मौके पर पहुंची. सुबह सात बजे से गोताखोरों ने सुमन की तलाश शुरू की, लेकिन उसे मृत पाया गया. स्थानीय पुलिस के एसआई नरेश ने बताया, “भारी बारिश और बाढ़ के कारण तुरंत कार्रवाई करना मुश्किल था.”
जिला प्रशासन ने लोगों से की ये अपीलसुमन के माता-पिता अपने बेटे की पढ़ाई और मेहनत से बहुत उम्मीदें रखते थे. इस घटना ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है. जिला कलेक्टर वेंकटेश डोट्रे और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे बाढ़ के दौरान नदियां पार करने की कोशिश न करें. भारी बारिश के कारण स्थिति अभी भी खतरनाक बनी हुई है. जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य तेज कर दिए हैं और लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दी है. प्रशासन की तरफ से इस घटना पर पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की गई है. 
 ये भी पढ़ें: 
अजीत डोभाल का वो मैसेज, जिसने उड़ा दी शहबाज शरीफ-आसिम मुनीर की नींद – ‘एक फोटो दिखा दो, जिसमें…’

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment