सोनीपत के डीसी सुशील सारवान ने दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की चेतावनी की मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए किसानों को अलर्ट रहने की सलाह दी है। डीसी ने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार 16 जुलाई तक भारी वर्षा की संभावना है। डीसी ने शुक्रवार को बताया कि बारिश को लेकर कृषि विशेषज्ञों की ओर से सलाह दी गई है कि कपास की खेती करने वाले किसान अपने खेतों से अतिरिक्त पानी निकाल दें। धान, मक्का, गन्ना, खीरा, आम, लीची और चारे की फसलों में सिंचाई न करने को कहा गया है। किसानों को रासायनिक छिड़काव और उर्वरक के प्रयोग से भी बचना है। डीसी ने बताया कि मौसम की जानकारी के लिए कई मोबाइल एप्लिकेशन उपलब्ध हैं। मौसम विभाग का ऐप, कृषि मौसम सलाह के लिए मेघदूत ऐप और बिजली की चेतावनी के लिए दामिनी ऐप एंड्रॉइड और एप्पल दोनों प्लेटफॉर्म पर मिल सकते हैं। हरियाणा में जिलावार मौसम की चेतावनी के लिए मौसम विभाग की वेबसाइट पर विशेष लिंक दिया गया है। किसानों से अपील की गई है कि वे फसल सुरक्षा के लिए एडवाइजरी का पालन करें। डिजिटल माध्यमों से मौसम की जानकारी लेकर वे अपनी फसलों को नुकसान से बचा सकते हैं।
सोनीपत में DC ने किसानों को किया सचेत:16 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना; बोले- खेतों में फसलों से अतिरिक्त पानी निकालें
6