Bihar Pension Yojan: पेंशनधारियों के खाते में पहुंचे खटाखट 11 हजार रुपये, सीएम नीतीश ने बुजुर्ग और दिव्यांगों को दिए 1227 करोड़

by Carbonmedia
()

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने शुक्रवार (11 जुलाई) को बिहार के 1.11 करोड़ पेंशनभोगियों को 1227 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की. पहली बार लाभार्थियों को 1100 रुपये प्रति माह की बढ़ी हुई दर से पेंशन मिली. इससे राज्य के जरूरतमंद तबके को सीधा फायदा हुआ है. 
हाल ही में सरकार ने दिव्यांग, वृद्ध और विधवा पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति माह कर दी थी. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हर महीने की 10 तारीख को पेंशनभोगी के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे. राज्य भर में 60 लाख से अधिक लाभार्थी शामिल होंगे। सभी 38 जिलों के मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालयों के साथ-साथ पंचायतों और 43 हजार से अधिक राजस्व गांवों में भी इस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 

Bihar CM Nitish Kumar transferred Rs 1227.27 Crores to the accounts of over 1.11 crore beneficiaries under Bihar Social Security Pension Schemes, through Direct Benefit Transfer (DBT) today.(Pics: Bihar CMO) pic.twitter.com/4mGSr0bFH1
— ANI (@ANI) July 11, 2025

वहीं, पेंशनधारियों को पैसे ट्रांसफर करने के बाद सीएम नीतीश ने अपने संबोधन में कहा, “2005 से पहले कुछ भी नहीं था. जब से हमारी सरकार बनी है, हमने सोचा कि आप लोगों के लिए अच्छा काम करना है. हमने काम करना शुरू किया और देखिए आज कितना काम हो रहा है.” इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कुछ लाभार्थियों से बात भी की.”

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment