प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को खरीफ फसलों का बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है। किसान अपनी धान, बाजरा, मक्का और कपास जैसी खरीफ फसलों का बीमा करवा सकते हैं। योजना के अंतर्गत बाढ़,ओलावृष्टि,जलभराव,बिजली गिरना, प्राकृतिक आग आदि आपदाओं से नुकसान की स्थिति में मुआवजा प्रदान किया जाता है।
स्वैच्छिक रहेगा फसल बीमा
उप कृषि निदेशक डा जितेन्द्र अहलावत ने बताया कि यह योजना ऋणी व गैर ऋणी दोनों प्रकार के किसानों के लिए स्वैच्छिक है। यदि कोई ऋणी किसान बीमा नहीं करवाना चाहता तो उसे 24 जुलाई से पूर्व बैंक में लिखित सूचना देनी होगी। बीमा की गई फसल में त्रुटि होने पर 29 जुलाई तक फसल परिवर्तन की सूचना बैंक को देना अनिवार्य है।
ये रहेगी प्रीमियम राशि
उपनिदेशक ने फसल की बीमा प्रीमियम राशि की जानकारी देते हुए बताया कि कपास के लिए 5435.05 प्रति हेक्टेयर, धान के लिए 2124.98, बाजरा के लिए 1024.36 तथा मक्का के लिए 1089.74 राशि निर्धारित की गई है।
दादरी में किसान 31 तक करवा सकेंगे फसल बीमा:नहीं करवाने वालों को 24 जुलाई से पहले देनी होगी सूचना, रहेगा स्वैच्छिक
5