फरीदाबाद में पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला और उसके बेटे पर ससुराल पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों, फावड़े से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डबुआ थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पूरा विवाद और मारपीट की वारदात कैद हुई है। घटना डबुआ थाना क्षेत्र की है। ललिता निवासी डबुआ कॉलोनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 9 जुलाई को जब वह दुकान से सामान लेकर घर लौटी तो देखा कि उसके बेटे सागर के ससुराल वाले घर में गाली-गलौज कर रहे थे। ललिता ने शांतिपूर्वक बात करने का प्रयास किया और अपने अन्य दो बेटों को भी फोन कर मौके पर बुला लिया। तभी अचानक ससुराल पक्ष के लोगों ने उन पर हमला कर दिया। हथियारों से किए गए इस हमले में ललिता और उसके बेटे बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। लाठी, डंडे, फावड़े से हमला करते दिखाई दिए
CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि दोनों पक्षों में पहले कहासुनी होती है, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल जाती है। आरोपी लाठी, डंडे, फावड़े से हमला करते दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो पुलिस के लिए अहम सबूत बना, जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी हुई। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने जानकारी दी कि थाना डबुआ पुलिस ने इस मामले में प्रमोद (33), अरुण (25), आशीष (29) और बंसीलाल (54), निवासी गांव बसंतगढ़, जिला पलवल को 10 जुलाई को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि सागर की पत्नी का अपने पति व ससुराल वालों के साथ झगड़ा चल रहा था। इसी कारण उसने अपने मायके पक्ष के लोगों को बुलाया था। जब सभी मिलकर बैठकर बातचीत कर रहे थे, तभी कहासुनी बढ़ गई और मामला हिंसक रूप ले गया।
फरीदाबाद में महिला और बेटे पर हमला, VIDEO:ससुराल पक्ष के लोगों ने फावड़ा मारा, चार आरोपी गिरफ्तार
5