पलवल में दहेज के लिए पत्नी की हत्या कर दी गई। घटना मर्रोली गांव की है। मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद के ताजुपुर गांव निवासी सुदेशबीर की बेटी आरती की शादी 20 अप्रैल 2018 को मर्रोली गांव निवासी नवीन से हुई थी। पिता का आरोप है कि नवीन पिछले चार महीने से आरती से दहेज में तीन लाख रुपए नकद और बाइक की मांग कर रहा था। इस दौरान वह उसके साथ मारपीट भी करता था। तीन महीने पहले आरती मारपीट से परेशान होकर मायके आ गई थी। नवीन अपने पिता के साथ ताजूपुर आया और दहेज की मांग दोहराई। बेटी को दी थी जान से मारने की धमकी
नवीन ने धमकी दी कि दहेज नहीं मिलने पर आरती को जान से मार देगा। हालांकि, नवीन के पिता ने आश्वासन दिया कि अब कोई परेशानी नहीं होगी। 10 जुलाई को सुदेशबीर को सूचना मिली कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है। उनका आरोप है कि पहले आरती को पीटा गया और फिर फांसी लगाकर मार दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है। मुंडकटी थाना पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर उसकी बेटी के पति नवीन और चार अन्य के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पलवल में दहेज के लिए पत्नी की हत्या:पिता बोले- 3 लाख कैश और बाइक मांग रहे थे, पति समेत 4 पर FIR
3