सिरसा में डबवाली नगरपरिषद में तीन मनोनीत पार्षदों के चयन पर विवाद खड़ा हो गया है। युवा कांग्रेस के शहरी प्रधान भारत नाहर ने इस चयन को दलित विरोधी बताया है। उन्होंने कहा कि तीनों मनोनीत पार्षद सामान्य वर्ग से हैं। नाहर ने कहा कि इस चयन में दलित, पिछड़े और वंचित तबके की अनदेखी की गई है। उनका कहना है कि भाजपा को केवल वोट के लिए दलितों की जरूरत है। इससे दलित और पिछड़े वर्गों में निराशा है। अंबेडकर सभा के प्रधान रविंद्र बबलू ने भी विरोध जताया है। दलित वर्ग को प्रतिनिधित्व देने की मांग उन्होंने कहा कि भाजपा वोट के समय दलितों को लुभाती है। लेकिन प्रतिनिधित्व देने की बात आने पर उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता है। उन्होंने सवाल किया कि क्या डबवाली में दलित समाज का कोई योग्य व्यक्ति नहीं था। अंबेडकर सभा ने चेतावनी दी है। अगर जल्द ही इस निर्णय पर पुनर्विचार नहीं किया गया और दलित वर्ग को प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया, तो दलित समाज विरोध करेगा।
डबवाली नगरपरिषद में सामान्य वर्ग से तीनों पार्षद:कांग्रेस और अंबेडकर सभा ने जताया विरोध, दलित वर्ग को प्रतिनिधित्व देने की मांग
5