फतेहाबाद में 9 फीसदी अधिक रेवेन्यू में बिके शराब ठेके:44 में से 34 जोन की हुई बिक्री, टोहाना का ठेका सबसे महंगा

by Carbonmedia
()

फतेहाबाद जिले में गुरुवार शाम को शराब ठेकों की बोली करवाई गई। पहले राउंड में 44 में से 34 जोन की बिक्री हुई है। इनमें से सबसे महंगा ठेका टोहाना के चंडीगढ़ रोड का ठेका रहा। इसका रिजर्व प्राइज 8 करोड़ 34 लाख रुपए था जबकि इसकी बोली 10 करोड़ 41 लाख रुपए में हुई है। सबसे सस्ता ठेका गांव चिम्माे का रहा। इसका रिजर्व प्राइज 1 करोड़ 73 लाख रुपए था, जो 1 करोड़ 95 लाख रुपए में बिका है। 12 जून से नए ठेके एक्टिव हो जाएंगे। इस बार इन ठेकों को 21 महीने के लिए दिया गया है। ठेकों की नीलामी के दौरान डीईटीसी अमित खनगवाल, डीएसपी जयपाल सिंह, शहर थाना प्रभारी ओमप्रकाश सहित काफी पुलिस बल और बोलीदाता मौजूद रहे। पिछले साल से 9 प्रतिशत रेवेन्यू अधिक मिला डीईटीसी एक्साइज अमित खनगवाल ने बताया कि इस बार पिछले साल से 9 प्रतिशत रेवेन्यू अधिक मिला है। नीलामी का रिकॉर्ड भी पिछली बार से इस बार बेहतर रहा। पिछले सत्र में पहले राउंड में मात्र 7 जोन की बोली हो पाई थी। मगर इस बार 34 जोन की बिक्री हो गई है। उन्होंने बताया कि 34 जोन के लिए 147 करोड़ 85 लाख रुपए रिजर्व प्राइज रखा गया था। इसके अगेंस्ट 161 करोड़ 85 लाख रुपए की बिड प्राप्त हुई। इस तरह 9 प्रतिशत ज्यादा रेवेन्यू विभाग व सरकार को मिला है। 10 जोन के लिए नहीं मिला कोई ठेकेदार 10 जोन के लिए किसी भी ठेकेदार ने टेंडर अप्लाई नहीं किया। इसके चलते उनकी बोली नहीं हो पाई। इन 10 जोन के लिए विभाग अब फिर से आवेदन मांगेगा। गौरतलब है कि जिले में शराब के 45 जोन की जगह इस बार 44 जोन बनाए गए हैं। जिनका रिजर्व प्राइज 193 करोड़ 5 लाख रुपए रखा गया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment