बिहार बंद के बीच पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को राहुल गाधी की गाड़ी पर चढ़ने न दिए जाने वाले वीडियो के वायरल होने के बाद इस घटना पर सियासत तेज होती जा रही है. इस बीच बीजेपी के पूर्व सासंद बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर हमला बोला है.
बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और राहुल गांधी, तेजस्वी यादव के साथ लालू यादव को लेकर भी बड़ी बात कही है. जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा हो गई है. कन्हैया कुमार और पप्पू यादव को लेकर उन्होंने कहा है कि कन्हैया हो या पप्पू यादव राजकुमार के बगल में खड़े हो ये रास नहीं आ सकता है.
राहूल गांधी पर बरसे बृजभूषण शरण सिंहइस मामले पर बात करते हुए पूर्व सासंद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, जिस तरीके से पप्पू यादव और कन्हैया कुमार को अपमानित किया गया है ये दर्शाता है कि रस्सी जल गई है लेकिन साहेब की ऐंठन नहीं गई है. राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि, बड़े साहब अपने आपको हिंदुस्तान का राजा समझते हैं, भले मोदी प्रधानमंत्री हो लेकिन अभी तक ऐंठन नहीं गई है.
तेजस्वी यादव को भी लिया आड़े हाथोंइसी बीच तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि यही हाल लालू जी के बेटे का है क्योंकि वो भी राजकुमार हैं, बिहार के राजकुमार हैं. अगर राजकुमार के बगल में पप्पू खड़े हो जाए, राजकुमार के बराबर में कन्हैया खड़े हो जाए ये रास नहीं आता है. यह राजशाही का खसक दिखाता है कि कन्हैया होंगे नेता कहीं के लेकिन राजकुमार के बगल में खड़े नहीं होंगे.
दोनों नेताओं को गाड़ी पर न चढ़ने देने के पीछे उन्होंने सोची समझी साजिश करार दिया है. उन्होंने ये भी कहा है कि पप्पू यादव और कन्हैया कुमार को गाड़ी से इसलिए उतारा गया है ताकि इलेक्शन में हार की ठीकरा उन्ही के ऊपर फोड़ दिया जाए और उन्हें ही दोषी ठहराया जाए.
‘एक राइफल रखूंगा और चला जाऊंगा…’, बृजभूषण शरण सिंह ने चरखी दादरी दौरे की बताई कहानी
‘रस्सी जल गई लेकिन साहब की ऐंठन नहीं गई’, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर बरसे बृजभूषण शरण सिंह
4