हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवन कुमार ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेशभर में सेकेंडरी के एच्छिक विषयों की परीक्षाएं सुव्यवस्थित व सुचारू रूप से संचालित हुई। अनुचित साधन प्रयोग का कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ। संचालित हुई सेकेंडरी की ऐच्छिक विषयों की परीक्षा में प्रदेशभर के 27 परीक्षा केंद्रों पर 402 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए। बोर्ड अध्यक्ष ने आगे बताया कि उनके स्वयं के उड़नदस्ते द्वारा जिला हिसार के परीक्षा केन्द्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हिसार-08 एवं बोर्ड सचिव डॉ. मुनीश नागपाल के उड़नदस्ते द्वारा जिला भिवानी के परीक्षा केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भिवानी-10 का औचक निरीक्षण किया। जहां परीक्षाएं सुव्यवस्थित व सुचारू रूप से चल रही थी। उन्होंने बताया कि सेकेंडरी (शैक्षिक) की पूरक परीक्षाएं 5 जुलाई से आरंभ हुई थी। अब तक इस परीक्षा में प्रदेशभर में अनुचित साधन प्रयोग के कुल 19 मामले दर्ज हुए हैं। उन्होंने बताया कि सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) की एक दिवसीय परीक्षा 4 जुलाई को संचालित करवाई गई थी। इस परीक्षा में अनुचित साधन प्रयोग के 7 मामले दर्ज हुए थे।
हरियाणा में हुई 10वीं की परीक्षाएं:27 सेंटरों पर हुआ एग्जाम, 5 जुलाई से हुई थी शुरू, अब तक 19 नकलची पकड़े
4