यह टीम जीतेगी IPL 2025 का खिताब, इस दिग्गज ने कर दी हैरतअंगेज भविष्यवाणी; सब होंगे हैरान

by Carbonmedia
()

IPL 2025 Trophy Winner RCB Prediction: IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चार टीमों के नाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस है. इनमें से 2 टीम ऐसी हैं, जिन्होंने कभी इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब नहीं जीता है. बेंगलुरु और पंजाब की भिड़ंत पहले क्वालीफायर (PBKS vs RCB Qualifier 1) में होगी, दूसरी ओर एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस का आमना-सामना होगा. अब ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉटसन ने आईपीएल 2025 के विजेता को लेकर भविष्यवाणी की है.


शेन वॉटसन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने भविष्यवाणी करके बताया कि इस बार RCB ट्रॉफी जीतने वाली है. उन्होंने कहा, “IPL 2025 का विजेता कौन होगा? मैं इस बारे में काफी समय से सोच रहा हूं, मेरी नजर में RCB चैंपियन बनेगी. मेरे लिए मैन ऑफ द मैच विराट कोहली होंगे.”


RCB बनेगी चैंपियन, बताई वजह


शेन वॉटसन ने कहा कि इस बार उन्हें RCB के चैंपियन बनने का पूर्वाभास हो रहा है. बेंगलुरु के लिए सीजन के दूसरे हाफ में कुछ मुकाबले कठिन रहे हैं, लेकिन वॉटसन कहते हैं कि प्लेऑफ में जोश हेजलवुड की वापसी होने से इस साल RCB के चैंपियन बनने की संभावना प्रबल हो गई है.


विराट बनेंगे फाइनल के ‘प्लेयर ऑफ द मैच'


शेन वॉटसन ने भविष्यवाणी करके बताया कि फाइनल मुकाबले में विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच बनेंगे. IPL 2025 में विराट कोहली ने अब तक खेले 13 मैचों में 60.20 के अविश्वसनीय औसत से खेलते हुए 602 रन बनाए हैं. विराट ने इस सीजन सबसे ज्यादा फिफ्टी (8) भी लगाई हैं. बता दें कि यह लगातार तीसरा सीजन है, जब विराट ने IPL में 600 से अधिक रन बनाए हैं.


बेंगलुरु 9 साल बाद खेल सकती है फाइनल


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखिरी बार साल 2016 में आईपीएल का फाइनल मैच खेला था. उसके बाद RCB कई बार प्लेऑफ में पहुंची है, लेकिन फाइनल खेलने का स्वाद नहीं चख पाई. अब 9 साल बाद रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ना केवल चौथी बार IPL का फाइनल खेल सकती है बल्कि पहली बार ट्रॉफी अपने नाम कर सकती है.


यह भी पढ़ें:


बारिश में धुल गया मुंबई और गुजरात का एलिमिनेटर मैच, तो यह टीम हो जाएगी बाहर; जानें IPL का नियम

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment