यूपी के मऊ जनपद के घोसी नगर क्षेत्र में स्थित मदरसा उस्मानिया से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक छात्र को कथित तौर पर मदरसे के शिक्षक ने तालिबानी अंदाज में सजा दी है। छात्र को शिक्षक द्वारा रस्सी से बांधने के बाद बेरहमी से पीटा गया है, जिससे छात्र बुरी तरह घायल हो गया है. पुलिस के मुताबिक छात्र द्वारा पाठ याद न करने की वजह से आरोपी शिक्षक ने बेरहमी से बांधकर पीटा है.
मामले की खबर परिजनों को मिलने के बाद आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है. बता दें गुरुवार की सुबह करीब 9:30 बजे मदरसे में पढ़ने वाले 13 वर्षीय छात्र अर्श खान को शिक्षक रूहुल उर्फ लाडले ने पहले रस्सी से बांधा और फिर लाठी-डंडों से बर्बरता के साथ पीट डाला जिससे छात्र को गंभीर चोटें आईं हैं. फिलहाल परिजनों की तहरी के बाद पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. वहीं आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है.
परिजनों ने लगाए कई गंभीर आरोपपीड़ित छात्र के परिजनों ने आरोपी शिक्षक के ऊपर पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है. परिजनों का आरोप है कि छात्र की पीठ, हाथ और गर्दन पर गंभीर चोटें आई हैं, इसके साथ ही शिक्षक ने गला दबाकर बच्चे को जान से मारने की भी कोशिश की है। घटना की सूचना पाते ही परिजन छात्र को आनन फानन में तत्काल अस्पताल लेकर गए जहां उसका इलाज जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही छात्र के रिश्तेदार खालिद खान ने घोसी कोतवाली में शिकायती पत्र देकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में पुलिस का कहना है की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि छात्र को पाठ याद न करने की वजह से बुरी तरह से पीटा गया था। परिजनों के द्वारा दी गई इस मामले की तहरीर ले ली गई है. फिलहाल मामले की जांचकी जा रही है. आरोपी शिक्षक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.
यूपी में मदरसे के छात्र को दी तालीबानी सजा, रस्सी से बांधकर पीटा, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
6