हरियाणा में कम होते लिंगानुपात को सुधारने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कड़े कदम उठाए हैं। सिरसा जिले के रानियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इस संबंध में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. ओम प्रकाश कंबोज और नोडल अधिकारी डॉ. डॉली लूथरा ने की। कार्यक्रम में जीएनएम, एएनएम, आशा वर्कर, सहेली और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। जिनकी पहले से बेटियां, उन्हें मिलेगी सहेली सीएमओ डॉ. कंबोज ने बताया कि आशा वर्कर और एएनएम गांव की गर्भवती महिलाओं पर नजर रखेगी। गर्भावस्था के 10 सप्ताह के भीतर स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। विशेष रूप से जिन महिलाओं की पहले से बेटियां हैं, उनके साथ एक सहेली नियुक्त की जाएगी। विभाग शहर और आसपास के मेडिकल स्टोर्स की जांच करेगा। गर्भपात कराने पर होगी कार्रवाई वहीं गर्भ निरोधी दवा या एमटीपी किट बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। अवैध गर्भपात कराने वाली महिलाओं और दोषियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। हाल ही में सिरसा जिले में 22 महिलाओं द्वारा गुपचुप तरीके से गर्भपात कराने का मामला सामने आया था। स्वास्थ्य विभाग ने कमेटी गठित कर जांच शुरू कर दी है। इसी क्रम में जिले भर में प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
सिरसा में लिंगानुपात सुधारने के लिए स्वास्थ्य विभाग सख्त:गर्भवती महिलाओं की होगी निगरानी, पोर्टल पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन
4