भारत में पहली बार ब्लैक बॉक्स की जांच! आने वाली है एअर इंडिया प्लेन क्रैश की रिपोर्ट… खुलेंगे ये राज

by Carbonmedia
()

Air India Plane Crash: नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने शुक्रवार को कहा कि पिछले महीने अहमदाबाद में हुई एअर इंडिया विमान दुर्घटना पर विमान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (AAIB) की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट बहुत जल्द आने की उम्मीद है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मंत्रालय जांच में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित कर रहा है. 12 जून को एअर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान (उड़ान एआई 171) लंदन गैटविक के लिए अहमदाबाद से उड़ान भरने के तुरंत बाद एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे इसमें सवार 241 लोगों सहित 260 लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना में एक यात्री जीवित बच गया था.केंद्रीय मंत्री बोले- जल्द आएगी रिपोर्टनायडू ने कहा, ‘बहुत जल्द…एएआईबी इस पर काम कर रहा है…यह एएआईबी की जिम्मेदारी है, उन्हें अपना काम करने दें.’ वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि एअर इंडिया विमान दुर्घटना पर प्रारंभिक जांच रिपोर्ट कब जारी होने की उम्मीद है. मंत्री ने यहां एक सम्मेलन से इतर कहा कि मंत्रालय यह सुनिश्चित कर रहा है कि पूरी जांच प्रक्रिया में पारदर्शिता और जवाबदेही हो. अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICOA) के मानदंडों के तहत, एएआईबी दुर्घटना के 30 दिन के भीतर प्रारंभिक रिपोर्ट जमा कर सकता है. मंत्रालय द्वारा 26 जून को दुर्घटना की स्थिति रिपोर्ट जारी की गई थी.विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस सप्ताह एक संसदीय समिति को बताया कि लंदन जा रहे विमान हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट कुछ ही दिनों में सार्वजनिक की जाएगी.
जांच में कौन-कौन शामिल है?इस हादसे की जांच AAIB (Aircraft Accident Investigation Bureau) कर रहा है, जिसे AAIB के महानिदेशक (DG) लीड कर रहे हैं. जांच टीम में एविएशन एक्सपर्ट्स, एविएशन मेडिसिन विशेषज्ञ, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) अधिकारी, और अमेरिका की नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) के प्रतिनिधि शामिल हैं.
प्रारंभिक रिपोर्ट क्या होगी?AAIB ने पहले कहा था कि हादसे के 30 दिनों के भीतर प्रारंभिक रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि रिपोर्ट में कितनी जानकारी शामिल होगी. अब तक बहुत ही सीमित विवरण सामने आए हैं और रिपोर्ट सिर्फ बुनियादी और तथ्यात्मक हो सकती है.
ब्लैक बॉक्स: भारत में पहली बार जांचयह पहली बार है जब किसी विमान हादसे का ब्लैक बॉक्स भारत में जांचा जा रहा है. इसमें कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर (CVR) और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) से डाटा निकाला गया है, जिसकी जांच अधिकारी कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान क्रैश से पहले पायलट ने एक “मेडे अलर्ट” भेजा था. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, जांचकर्ता यह भी देख रहे हैं कि कॉकपिट के बीच में मौजूद फ्यूल कंट्रोल स्विच हादसे से पहले कैसे और किसने ऑपरेट किए. यह अभी स्पष्ट नहीं है कि पायलट्स ने इन्हें जानबूझकर बदला या गलती से.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment