पंचकूला में मुख्यमंत्री उड़न दस्ता (सीएम फ्लाइंग) की टीम ने शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा जांच अभियान चलाया। टीम ने दो अलग-अलग स्थानों का औचक निरीक्षण किया। दुकानों से सैंपल लिए हैं। जिन्हें जांच के लिए लैब भेजे गया है। जानकारी के अनुसार सेक्टर-8 सकेतड़ी स्थित सिंगला स्वीट हाउस और मोमोज फूड कॉर्नर का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही महादेवपुर स्थित भारत स्वीट हाउस की भी जांच की गई। टीम ने दुकानों से पतीसा और मोमोज के सैंपल लिए। 7 से 10 दिन में आएगी रिपोर्ट खाद्य सुरक्षा अधिकारी आज़ाद सिंह और सीएम फ्लाइंग इंचार्ज उप निरीक्षक हितेंद्र कुमार ने टीम का नेतृत्व किया। टीम में एसआई सुशील, एएसआई संजय और हैड कॉन्स्टेबल प्रदीप व गुरमीत भी शामिल थे। उप निरीक्षक हितेंद्र कुमार ने बताया कि सभी खाद्य सैंपल जांच के लिए करनाल लैब भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने में 7 से 10 दिन का समय लग सकता है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पंचकूला में दो मिठाई की दुकानों पर रेड:सीएम फ्लाइंग की टीम ने लैब भेजे सैंपल, एसआई बोले-10 दिन में आएगी रिपोर्ट
4