Shanaya Kapoor Trolled: शनाया कपूर ने 11 जुलाई 2025 को रिलीज हुई फिल्म आंखों की गुस्ताखियां से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम रख लिए हैं. इनकी यह फिल्म एक प्यारी सी कहानी पर बनी है, जिसके निर्देशक संतोष सिंह हैं.
फिल्म में शनाया के साथ लीड रोल में विक्रांत मैसी भी हैं, जो पहले ही कई फिल्मों में अच्छा काम कर चुके हैं. बता दें, इस फिल्म की कहानी मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड की कहानी द आईज हैव इट से ली गई है.
View this post on Instagram
A post shared by Zee Studios (@zeestudiosofficial)
लोगों की राय आईं सामनेजैसे ही ये फिल्म के रिलीज हुई वैसे ही सोशल मीडिया पर लोगों की इसके बारे में कई तरह की बातें सामने आने लगीं. कुछ लोगों को फिल्म धीमी और बोरिंग लगी, तो कुछ ने कहा कि यह देखने में सुंदर है, लेकिन सबसे ज्यादा बातें शनाया की एक्टिंग को लेकर हो रही हैं.
वहीं कुछ लोगों ने विक्रांत मैसी की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा- ‘विक्रांत का काम हमेशा की तरह अच्छा था. शनाया ने पहली फिल्म में ठीक काम किया है. आगे सीखेंगी तो और बेहतर करेंगी.’
हालांकि कुछ लोगों को शनाया और विक्रांत की जोड़ी पसंद आ रही है. एक यूजर ने लिखा है, ‘फिल्म में सादगी है, शनाया की कोशिश दिख रही है , वो अभी नईं हैं और सीख रही हैं.’
साथ ही एक और यूजर ने लिखा -‘विक्रांत हमेशा की तरह ही अच्छे लगे, लेकिन शनाया के चहरे पर कोई इमोशन्स नहीं दिखे .’
पहले भी हो चुकी हैं ट्रोल
कुछ दिन पहले शनाया एक म्यूजिक वीडियो में दिखी थीं, लेकिन वहां भी उन्हें पसंद नहीं किया गया. उस समय भी दर्शकों ने उन्हें अनन्या पांडे से कंपेयर करना शुरु कर दिया और काफी ट्रोल किया.
फिल्म को दर्शकों से पहले ही दिन बहुत ही कम प्यार देखने को मिला है. अब देखना ये होगा कि वीकेंड पर ये फिल्म कुछ कमाल दिखा पाती है या नहीं.