बठिंडा जिले की सिविल लाइन पुलिस ने कार चोर गिरोह का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी की गई कारों की बॉडी, इंजन और स्पेयर पार्ट्स बरामद किए हैं। गिरोह का सरगना एक कार मैकेनिक है। वह गिद्दड़बाहा से ट्रेन में सवार होकर बठिंडा आता था। यहां से कार चोरी कर फरार हो जाता था। चोरी की कारों के पार्ट्स गिद्दड़बाहा के दो कबाड़ियों को बेच देता था। पुलिस की टीम ने सीसीटीवी खंगाले थाना सिविल लाइन के एसएचओ इंस्पेक्टर हरजोत सिंह ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अजीत रोड से महिंद्रा जेन, अल्टो और वैगनआर कारें चोरी हुई थी। इस संबंध में 19 और 30 जून 2025 को अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए थे। एसएसपी बठिंडा अमनीत कौंडल ने विशेष टीम का गठन किया। टीम ने चोरी की वारदात वाली जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। बठिंडा और गिद्दड़बाहा रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की, इससे पुलिस को अहम सुराग मिले। गुरजीत पेशेवर कार मैकेनिक पुलिस ने मैकेनिक और दो कबाड़ियों को गिरफ्तार कर लिया। सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने सबसे पहले गुरजीत सिंह उर्फ काला को गिरफ्तार किया। गुरजीत सिंह एक पेशेवर कार मैकेनिक है। उससे पूछताछ के बाद मामले में गिद्दड़बाहा के रहने वाले राजेश कुमार और वेद प्रकाश को भी नामजद कर गिरफ्तार कर लिया गया। रात के समय शहर में आता था आरोपी पुलिस ने बताया कि इन तीनों के कब्जे से चोरी की गई अल्टो और वैगनआर कारों की बॉडी, इंजन और स्पेयर पार्ट्स बरामद किए गए हैं। इंस्पेक्टर हरजोत सिंह ने खुलासा किया कि गुरजीत सिंह उर्फ काला ही इस गिरोह का मास्टरमाइंड था। वह गिद्दड़बाहा से रात के समय बठिंडा शहर आता था। यहां वह घर के बाहर खड़ी कारों की रेकी करता और फिर उन्हें चोरी कर लेता था। दोनों कबाड़ी खरीदते थे इंजन और स्पेयर पार्ट्स चोरी की कारों को राजेश कुमार और वेद प्रकाश को बेच देता था। राजेश कुमार गिद्दड़बाहा में कबाड़ का काम करता है, जबकि वेद प्रकाश भी कबाड़ी है। ये दोनों चोरी की गई कारों के इंजन और स्पेयर पार्ट्स खरीदते थे, जिन्हें आगे बेच दिया जाता था। गिरफ्तार किए तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों और उनकी अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।
बठिंडा में कार चोर गिरोह का भंडाफोड़:मैकेनिक निकला मास्टरमाइंड, गिद्दड़बाहा से आकर चुराता था वाहन, तीन सदस्य गिरफ्तार
5