‘औरतों के कपड़े उतारो, 100 लोग आ जाएंगे’, सालों पहले फिल्ममेकर्स की सोच पर इस एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

by Carbonmedia
()

फिल्म इंडस्ट्री इंटीमेट सीन्स और इनकी फिल्म में अहमियत पर लगातार बहस होती रही है. इसपर हर स्टार्स की अलग अलग राय भी देखने को मिलती रही है. लेकिन पुराने दौर में ये बहस काफी बड़ी थी. तब एक एक्ट्रेस ऐसी भी थीं जिन्होंने इसे लेकर फिल्ममेकर्स को खुलकर नसीहत दी थी. जानिए ये कौन हैं और क्या बोली थी?
फिल्ममेकर्स पर भड़क गई थीं स्मिता पाटिल
दरअसल आज बात कर रहे हैं बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेसेज में शुमार स्मिता पाटिल की. स्मिता अब इस दुनिया में तो नहीं हैं लेकिन उनके निभाए किरदार आज भी दर्शकों के मन में उन्हें जिंदा रखे हुए हैं. अपनी उम्दा एक्टिंग के अलावा स्मिता पाटिल अपने मुखर अंदाज के लिए भी जानी जाती थीं.

इंटीमेस सीन्स पर दिया था बड़ा बयान
बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेज ने इंटीमेट सीन्स पर्दे पर किए. इसे लेकर कई बार उन्हें आलोचनाएं भी झेलनी पड़ीं. ऐसे में एक बार स्मिता पाटिल ने खुलकर फिल्ममेकर्स से इसे लेकर सवाल किए थे. दरअसल फिल्म ‘चक्र’ में स्मिता पाटिल का एक बाथिंग सीन था. फिल्ममेकर्स ने इस सीन को पोस्टर पर भी इस्तेमाल किया था और इसकी काफी चर्चा हुई थी.
‘औरतों के कपड़े उतारो, तो सब फिल्म देखेंगे’
स्मिता पाटिल ऐसे शो ऑफ के खिलाफ थीं और उन्होंने खुलकर एक इंटरव्यू में इस बारे में कहा भी था. उन्होंने कहा था कि, ‘हीरो को तो आप नंगा दिखा नहीं सकते क्योंकि उससे कुछ फायदा नहीं होने वाला. औरतों को नंगा दिखाने पर उन्हें लगता है कि सौ और लोग फिल्म देखने आ जाएंगे.’

फिल्ममेकर्स का ये रवैया गलत है – स्मिता पाटिल
दूरदर्शन से बात करते हुए स्मिता पाटिल ने तीखे लफ्जों का इस्तेमाल किया और कहा था कि, ‘देश की जनता पर ये बात थोपी गई है कि देखिए जी, इस फिल्म में आधे नंगे शरीर हैं, आप इस फिल्म को देखने आइए. ये एक ऐसा रवैया है जो बेहद गलत है. फिल्म में कुछ सच्चाई है तो वो चलेगी, ऐसे पोस्टर्स से फिल्म नहीं चलने वाली.’
31 साल की उम्र में स्मिता का हुआ था निधन
स्मिता पाटिल की बात करें तो महज 31 साल की उम्र में बेटे के जन्म के दौरान साल 1986 में उनका निधन हो गया था. बेटे प्रतीक बब्बर की डिलिवरी के दौरान स्मिता पाटिल को कई सारी दिक्कतें हुईं थी जो जानलेवा साबित हुई.
ये भी पढ़ें –
‘लोगों ने तो मुझे मार ही दिया’, वजन घटाने पर ट्रोल हुए थे करण जौहर, अब दिया करारा जवाब
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment