Bangladeshi Girl Arrested: कर्नाटक के बीदर जिले के रहने वाले एक युवक को अपनी बांग्लादेशी प्रेमिका को बिना पासपोर्ट और वीज़ा के भारत लाने के आरोप में त्रिपुरा में गिरफ्तार किया गया है. यह मामला अंतरराष्ट्रीय कानून उल्लंघन और संभावित मानव तस्करी से भी जुड़ा हो सकता है.
कैसे शुरू हुई प्रेम कहानी?पुलिस के अनुसार, 35 वर्षीय बांग्लादेशी महिला पहले मुंबई के एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी, फिर बेंगलुरु की एक निजी कंपनी में नौकरी करने लगी. वहीं उसकी मुलाकात बीदर के कॉन्ट्रैक्टर दत्ता यादव से हुई और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए. बाद में महिला अपने देश बांग्लादेश के बोगरा जिले लौट गई. लेकिन यादव ने उसे भारत वापस लाने की ठान ली.
बिना पासपोर्ट पार की सीमा, BSF ने पकड़ाबुधवार को महिला ने त्रिपुरा सीमा को अवैध रूप से पार किया, बिना किसी वैध यात्रा दस्तावेज के. सीमा सुरक्षा बल (BSF) को इस बारे में गुप्त सूचना मिली और उन्होंने गुरुवार को त्रिपुरा के सेपाहीजाला जिले में दत्ता यादव और महिला को गिरफ्तार कर लिया. कपल की योजना थी कि वे अगरतला से बेंगलुरु की यात्रा करें, लेकिन उससे पहले ही दोनों पकड़ लिए गए.
कोर्ट में पेशी और कानूनी कार्रवाईशुक्रवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इन पर पासपोर्ट अधिनियम, विदेशियों से संबंधित अधिनियम, और भारतीय न्याय संहिता के तहत केस दर्ज किया गया है.
मानव तस्करी की भी हो सकती है जांचत्रिपुरा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह पता लगाया जा रहा है कि भारत में किन एजेंटों ने इस महिला को अवैध रूप से सीमा पार करवाई.इसके साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि क्या यह पूरा मामला मानव तस्करी नेटवर्क से जुड़ा हुआ है.अगर जरूरी हुआ तो पुलिस हिरासत की मांग भी की जा सकती है.
बांग्लादेशी प्रेमिका को बिना वीजा कर्नाटक ले आया शख्स, पुलिस ने पकड़ा तो सुनाई चौंकाने वाली लव स्टोरी
4