हरियाणा के पानीपत में रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के डिब्बे में महिला के साथ गैंगरेप करने के मामले में SIT ने रेलवे कर्मी समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दूसरे आरोपी के खिलाफ चोरी के 3 केस दर्ज हैं। कल दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा।
पानीपत में 6 जुलाई को घटना के बाद सदमे में आई पीड़िता किसी आरोपियों और घटनास्थल के बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं दे सकी थी, जिससे पुलिस के सामने जांच की बड़ी चुनौती थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए GRP अंबाला की पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत ने 15 टीमों के साथ एक SIT का गठन किया। सीसीटीवी से मिली सफलता इन टीमों ने पानीपत, करनाल, सोनीपत और कुरुक्षेत्र के सैकड़ों CCTV फुटेज खंगाले और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपियों की पहचान की। आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। मामले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कर्मी ने गेट बंद किए सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रेलवेकर्मी ने गैंगरेप के दौरान डिब्बे के गेट बंद कर दिए थे, जबकि दूसरे आरोपी ने महिला को बहला-फुसला था और अपने साथ ट्रेन में लेकर पानीपत आया था। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को केस में लीड मिल गई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया।
ट्रेन में महिला से गैंगरेप के 2 आरोपी गिरफ्तार:वारदात में रेलवेकर्मी भी शामिल; सीसीटीवी फुटेज से मिली लीड; कर्मी ने किए थे गेट बंद
6