लुधियाना| सिद्ध पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्री लक्ष्मी नारायण भगवान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर विधिविधान से पूजन हुआ। मंदिर के आचार्यों पंडित विष्णु, पं. देवी दयाल, पं. सुरेश, पं. राम, पं. विश्राम और पं. नारायण ने दूधा पंचामृत स्नान कराया और भव्य श्रृंगार किया। दरबार में भजन गायक लाल सोनू एंड पार्टी ने गुरु की महिमा का गुणगान किया। कार्यक्रम प्रधान अमन जैन, चेयरमैन ऋषि जैन और उपप्रधान अनुज मदान की अध्यक्षता में हुआ। अमन जैन ने कहा कि गुरु ज्ञान का अथाह सागर हैं और उनके दिए नाम सिमरन से ही जीवन का उद्धार संभव है। भंडारे का आयोजन राहुल हांडा परिवार ने किया। पूजन में यजमान पुनीत अरोड़ा परिवार ने प्रधान व अन्य सेवादारों के साथ सहभागिता निभाई।
गुरु ज्ञान का सागर है, उन्हीं से उद्धार संभव
4