भास्कर न्यूज | लुधियाना 3 पंजाब बटालियन एनसीसी लुधियाना का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को संपन्न हुआ। पंजाब के विभिन्न जिलों से आए 600 कैडेटों ने 10 दिवसीय शिविर में राष्ट्रीय एकता, सामुदायिक जीवन और एनसीसी के व्यावहारिक प्रशिक्षण की बारीकियां सीखीं। समापन अवसर पर कैडेटों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए पंजाब व अन्य राज्यों की समृद्ध परंपराओं की झलक पेश की। उत्कृष्ट कैडेटों को पदक और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। कैंप कमांडेंट कर्नल रोहित खन्ना ने समापन समारोह का नेतृत्व किया और कैडेटों का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान लुधियाना ग्रुप के थल सेना कैंप दल को भी विशेष प्रशिक्षण दिया गया। निदेशालय स्तर की रोपड़ प्रतियोगिताओं के लिए 65 कैडेटों का चयन कर रवाना किया गया।
3पंजाब बटालियन का एनसीसी वार्षिक शिविर सम्पन्न
4