पीएयू टीचर्स एसोसिएशन चुनाव में किंगरा-सिंगला ग्रुप की जीत

by Carbonmedia
()

लुधियाना| पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (पीएयू) टीचर्स एसोसिएशन के चुनाव में डॉ. एचएस किंगरा और डॉ. चेतन सिंगला के ग्रुप ने डॉ. आरएस चंदी और डॉ. केएस मनहास के ग्रुप को करारी शिकस्त दी। शुक्रवार को हुए मतदान में कुल 766 में से 740 टीचरों ने वोट डाले। मतगणना के बाद घोषित परिणामों में किंगरा-सिंगला ग्रुप ने प्रेसिडेंट से लेकर काउंसलर तक सभी पदों पर जीत दर्ज की। डॉ. एचएस किंगरा ने प्रेसिडेंट पद पर 540 वोट लेकर डॉ. चंदी को हराया। वाइस प्रेसिडेंट पद पर रणजीत सिंह ने 558 मतों से जेएस कंग को शिकस्त दी। सेक्रेटरी पद पर डॉ. चेतन सिंगला को 562 वोट मिले, जबकि केएस मनहास को केवल 126 वोट मिले। जॉइंट सेक्रेटरी पर एचएस भुल्लर ने 538 वोट लेकर केएस भुल्लर को हराया। कैशियर पद पर सुखप्रीत सिंह ने 519 वोट लेकर राजेश गोयल को हराया। काउंसलर (पीएयू कैंपस) की छह सीटों पर भी किंगरा-सिंगला ग्रुप का कब्जा रहा। धरमिंदर भाटिया को 552, दिलप्रीत तलवार को 538, गुरउपकार सिंह सिद्धू को 546, हरि मोहन मीना को 511, मनदीप शर्मा को 537 और वजिंदर कालरा को 534 वोट मिले। काउंसलर (आउट स्टेशन) सीट पर आरएस बल ने 557 वोट लेकर सुरिंदर सिंह को हराया। काउंसलर (रिसर्च नॉर्थ) सीट पर बीके भापले ने 508 वोट पाकर हरप्रीत सिंह को हराया। चुनाव प्रक्रिया डॉ. परमिंदर सिंह, डॉ. दविंदर तिवारी और डॉ. जीपीएस ढिल्लों की निगरानी में शांतिपूर्वक पूरी हुई।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment