लुधियाना| लोहे के दामों में रोजाना हो रहे उतार-चढ़ाव और सरकारी दबाव के कारण स्क्रैप व्यापारियों का कारोबार संकट में है। लुधियाना स्क्रैप ट्रेडर्स एसोसिएशन की बैठक में व्यापारियों ने कहा कि कीमतों में तेजी से बदलाव से व्यापार में घाटा और मुनाफा तय करना मुश्किल हो गया है। इससे व्यापारी मानसिक तनाव में हैं और भविष्य को लेकर चिंतित हैं। अध्यक्ष जतिंदरपाल सिंह खुराना ने कहा कि स्क्रैप कारोबारी पहले ही चुनौतियों से जूझ रहे हैं। ऊपर से ट्रैफिक पुलिस और जीएसटी अधिकारियों द्वारा बिना कारण परेशान किया जाना स्थिति को और खराब कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी दबाव से व्यापारी परेशान हैं। खुराना ने सरकार से अपील की कि वह व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता दे और उन्हें दूर करने के लिए ठोस कदम उठाए। बैठक में मौजूद सदस्यों ने एकजुट होकर अपने हक के लिए आवाज उठाने का संकल्प लिया। बैठक में परमजीत सिंह खुराना, दलीप सिंह खुराना, जरनैल सिंह, तरनजीत सिंह और जतिंदर सिंह बॉबी भी शामिल थे।
लोहे के दामों में उतार-चढ़ाव स्क्रैप व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ीं
4