4
लुधियाना| स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह इस वर्ष पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाएगा। तैयारियों की समीक्षा के लिए शुक्रवार को बचत भवन में आयोजित बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त (ग्रामीण) राकेश कुमार ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले गीत, लोक नृत्य और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाले होने चाहिए। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू कर दिया जाएगा। एडीसी कुमार ने नगर निगम को समारोह स्थल और वहां तक जाने वाली सड़कों की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।