भास्कर न्यूज| अमृतसर शहर के शिवालयों में 14 जुलाई से बाबा भोले नाथ के सावन शृंगार होंगे जो 4 अगस्त को समाप्त होंगे। इसमें सुबह शिव भक्त मंदिरों में जाकर बाबा भोले नाथ की पूजा करेंगे और शाम 3 बजे से शिवलिंग के सुंदर शृंगार होंगे। इसमें गुलाब के फूलों, कलियों, बर्फ, रंग बिरंगी रोशनी समेत कई तरह के शृंगार करके शिव भक्त बाबा का आशीर्वाद लेंगे। घी मंडी स्थित प्राचीन शिवाला वीरभान में पहले सोमवार को शाम 3 बजे से शृंगार होना शुरू होगा जो दो घंटे तक समाप्त होगा। इसमें शिव भक्तों द्वारा पहले दिन 11 शिवलिंग का फूलों से शृंगार किया जाएगा। जबकि खीर पूड़े का भोग लगाकर प्रसाद बांटा जाएगा। शिवाला भूतनाथ महादेव में भी शिवलिंग का अद्भुत शृंगार किया जाएगा। इसमें बाबा भोले नाथ का शृंगार गुलाब, चमेली समेत अन्य फूलों से होगा। वहीं शिवाला बाग भाइयां में वैसे तो शिव भक्त रोजाना बाबा का अलग-अलग शृंगार करते है पर सावन के पहले सोमवार सारे मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया जाएगा। वहीं शिवलिंग को महादेव का सुंदर रूप धारण कराया जाएगा। इसी तरह रानी का बाग प्राचीन शिवाला और राम मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा। जबकि बाबा अमरनाथ जैसे शिवलिंग बनाए जाएंगे। इसी तरह शहर के अन्य शिवालय मंदिरों में कलियों, डमरुओ, कमल के फूलों समेत अन्य कई तरह के शिवलिंग का शृंगार होगा। जिसे देखने के लिए मंदिरों में भक्तों का तांता लग जाएगा। वहीं मंदिरों के बाहर प्रसाद वितरण किया जाएगा।
सावन के पहले सोमवार को शिवलिंग का गुलाब, कलियों और बर्फ से होगा शृंगार
4
previous post