जालंधर| कारगिल युद्ध में बलिदान देने वाले जालंधर के दलजीत सिंह की 26वीं बरसी पर श्री सुखमनी साहिब का पाठ करवाया गया और गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामामंडी में दीवान सजाए गए। इस मौके पर सीनियर डिप्टी मेयर बलवीर सिंह बिट्टू, मनजीत सिंह ट्रांसपोर्टर, विजय दकोहा, विक्की तुलसी, प्रितपाल सिंह, दविंदर सिंह, जगजीत सिंह मिनहास, गुरमुख सिंह, जगजीवन सिंह, शरनजीत सिंह, कुलविंदर सिंह हीरा, सुखदेव सिंह सहित शहीद की पत्नी हरजिंदर कौर, माता कमलजीत कौर, भाई कुलदीप सिंह, जोगा सिंह, सहजवीर सिंह सहित सभा के प्रधान पवन कुमार मौजूद थे। कुलदीप सिंह ने कहा कि उनके भाई ने देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया था। उन्होंने बताया कि हर साल अपने भाई की बरसी धार्मिक कार्यक्रम के रूप में मनाते हैं।
कारगिल शहीद दलजीत सिंह की याद में कराया धार्मिक कार्यक्रम
6