हरियाणा के अंबाला में कल अंबाला नगर निगम की मेयर शैलजा सचदेवा के कार्यालय का उद्घाटन किया गया। यह कार्यालय मेयर को चुनाव जीतने के चार माह बाद मिल सका। इस कार्यालय के उद्घाटन समारोह में मौजूदा भाजपा के एमसी भी नहीं पहुंचे। दरसल, अंबाला नगर निगम द्वारा अंबाला मेयर के कार्यालय को चार माह बाद तैयार कराया गया। जिसके बाद कल (गुरुवार) को इसका उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन समारोह में एमसी के न पहुंचने पर तरह तरह की चर्चाएं हुईं। साथ ही चुनाव प्रचार में साथ रहे पूर्व मंत्री असीम गोयल भी इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे जिसके बाद लोगों में इसको लेकर कई चर्चाएं होने लगीं हैं। नहीं पहुंचे मौजूदा एमसी इस कार्यक्रम में नगर निगम अंबाला शहर के दो एमसी के अलावा एक भी एमसी नहीं पहुंचे। जिसके बाद अब यह मामला अंबाला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस कार्यक्रम में हालांकि सभी को बुलावा दिया गया था लेकिन, कार्यक्रम में नहीं पहुंचने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। मेयर बोलीं- निजी व्यस्थता के कारण नहीं पहुंचे वहीं, इस मामले में पूछे गए सवाल पर मेयर ने कहा कि हमने सभी को इसके लिए निमंत्रण दिया था। लेकिन, इस कार्यक्रम में वह अपनी निजी व्यस्थता के कारण नहीं पहुँच सके हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा एक परिवार है और सभी परिवार के हिस्सा हैं। अगर कोई सदस्य नहीं पहुंचा तो इसमें जरूर कोई न कोई व्यस्थता ही रही होगी।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई नहीं आ रहा है तो ये तो उनसे पूछा जाना चाहिए कि वो भाजपा के इतने बड़े कार्यक्रम में क्यों नहीं पहुंचे। पोस्टर जारी कर पार्षदों को न पहुंचने के लिए कहा गया वहीं, जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में पहले तो भाजपा के एक बड़े नेता की तरफ से पोस्टर जारी किया गया था। इसके बाद पार्षदों को यह भी कहा गया कि अगर कार्यक्रम में पहुंचे तो टिकिट कट जाएगी। जिसके बाद मौजूदा भाजपा पार्षद कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। पूर्व मंत्री के नहीं पहुंचने पर भी रहीं चर्चाएं वहीं, इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री असीम गोयल के न पहुंचने पर भी तरह तरह की चर्चाएं हुई हैं। चूंकि जब चुनाव प्रचार हुआ था उस दौरान असीम गोयल ने एक-एक दिन मेयर शैलजा सचदेवा के साथ जाकर प्रचार शुरू कराया था। लेकिन, जब वह इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे तो लोग चर्चा करने लगे। घर पर पहुंच अनिल विज ने दी बधाई वहीं, चंडीगढ़ में मीटिंग के चलते अनिल विज कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके, जिसके बाद वह मेयर के घर पर पहुंचे और उनको शुभकामनाएं दी। इस दौरान अनिल विज ने कहा कि मुझे खुशी है कि अब आपको कार्यलय मिल गया है। अब आप दिन दोगुनी और रात चोगुनी तरक्की करो।
अंबाला में मेयर कार्यालय के उद्घाटन में नहीं पहुंचे एमसी:चार माह बाद मिला कार्यालय, मेयर बोलीं- सभी को दिया था न्यौता
4